नई दिल्ली (आईएएनएस)। कोविड-19 महामारी की वजह से मांग में कमी की वजह से इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आ रही है। देश की राजधानी नई दिल्ली में बृहस्पतिवार को पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर और डीजल 19 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया। इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 81.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72.37 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

पेट्रोल तीसरी बार और डीजल सातवीं बार सस्ता

इस महीने पेट्रोल तीसरी बार और डीजल की कीमतों में सातवीं बार कटौती की गई है। इससे पहले महीनों में कुछ दिनों तक पेट्रोल के रेट बढ़ रहे थे जबकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हो रहे थे। सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों की वेबसाइट के मुताबिक, सस्ता होने के बाद पेट्रोल दिल्ली में 81.40, कोलकाताल में 82.92, मुंबई में 88.07 और चेन्नई में 84.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

कमी के बाद चार महानगरों में डीजल के ताजा भाव

इसी प्रकार कीमतों में कमी होने के बाद डीजल के रेट दिल्ली में 72.37 रुपये, कोलकाता में 75.87 रुपये, मुंबई में 78.85 रुपये और चेन्नई में 77.73 रुपये प्रति लीटर रह गया है। बृहस्पतिवार को पेट्रोल के रेट में 13-15 पैसे और डीजल की कीमत में 18-20 पैसे की कटौती की गई है। ऑटो फ्यूल में यह कमी ग्लोबल लेवल पर कच्चा तेल सस्ता होने की वजह से की गई है।

अभी और सस्ता हो सकता है कच्चा तेल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत पिछले कुछ दिनों में 15 प्रतिशत तक फिसल कर 40 डाॅलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच गई है। कमी होने से पहले इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का भाव 45 डाॅलर प्रति बैरल था। पिछले कुछ महीनों के दौरान कच्चे तेल के भाव में तेजी देखने को मिली है। इसके भाव अब 41 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर के आसपास पहुंच गए हैं।

Business News inextlive from Business News Desk