नई दिल्ली (पीटीआई)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने सात सप्ताह से भी कम समय में 26वीं बार पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद देश में ईंधन कीमतें अब तक सबसे महंगे स्तर पर हैं। दिल्ली में पेट्राेल अब तक सबसे महंगा 96.93 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.69 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।

आठ राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये लीटर के पार

हर राज्य में ईंधन कीमतें स्थानीय टैक्स तथा वैट की दर भिन्न होने से अलग-अलग हैं। यही वजह है कि आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल के रेट 100 रुपये प्रति लीटर पार हो गए हैं। ये राज्य हैं राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख।

बेंगलुरू में डीजल 92.97 रुपये प्रति लीटर

कर्नाटक के कुछ जिलों में पहले ही पेट्रोल के रेट 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुके हैं। प्रदेश की राजधानी बेंगलुरू में पेट्रोल के रेट शुक्रवार को 100 रुपये पार पहुंच गए। इस महानगर में इस समय एक लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को 100.17 रुपये देने पड़ रहे हैं। बेंगलुरू में डीजल के भाव 92.97 रुपये प्रति लीटर है।

Business News inextlive from Business News Desk