नई दिल्ली (पीटीआई)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, पेट्रोल के रेट 35 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल के भाव 26 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। इससे देश में ईंधन कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। दिल्ली मेंं पेट्रोल के रेट बढ़ कर 100.91 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। जबकि डीजल के भाव बढ़ने के बाद 89.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

कई जिलों में पेट्रोल 100 रुपये पार

बढ़ोतरी के बाद उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले, छत्तीसगढ़ के कांकेर, जैशपुर तथा नारायणपुर जिले, नागालैंड के कोहिमा जिले में पेट्रोल के भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए हैं। इन तीनों राज्यों में पेट्रोल के रेट 100 रुपये प्रति लीटर के पार होने वाले जिलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू तथा कश्मीर, ओड़िशा, तमिलनाडु, केरल, बिहार, पंजाब, लद्दाख, सिक्किम तथा पुद्दुचेरी में कुछ सप्ताह पहले ही पेट्रोल के रेट 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुके हैं।

पेट्रोलियम मंत्री ने मुद्दे पर टिप्पणी से किया इनकार

देश में डीजल का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। राजस्थान, ओड़िशा तथा मध्य प्रदेश में वाहन ईंधन की कीमतें अब तक सबसे ज्यादा हैं। सप्ताह की शुरुआत में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस मुद्दे पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें मामले को विस्तार से समझने के लिए कुछ समय चाहिए।

Business News inextlive from Business News Desk