नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश की राजधानी नई दिल्ली में डीजल के रेट 72.42 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल कीमत 82.34 रुपये प्रति लीटर पर ही बनी रही। देश के अन्य शहरों में भी पेट्रोल और डीजल के रेट रविवार की कीमत पर ही बने हुए हैं। रविवार को सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे प्रति लीटर और डीजल के रेट में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।
ग्लोबल मार्केट में तेजी से बढ़ रही कीमतें
20 नवंबर के बाद पिछले 10 दिनों में से 9 दिनों तक पेट्रोल और डीजल के भाव में बढ़ोतरी की गई। पिछले 10 दिनों में पेट्रोल 1.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल 1.96 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी की वजह से की गई है। कोरोना वायरस वैक्सीन की सफलता के बाद कच्चे तेल की मांग बढ़ी है।

Business News inextlive from Business News Desk