नई दिल्ली (पीटीआई)कोरोना वायरस के असर से कच्चे तेल की डिमांड में कमी से बृहस्पतिवार को भी ईंधन कीमतों में कटौती की गई। ध्यान रहे कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। इससे दुनियाभर की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है। देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल कीमतों में 15 से 16 पैसे और डीजल कीमतों में 12 से 13 पैसे की कमी की गई है।

सभी प्रमुख शहरों में घटे तेल कीमतों के रेट

कीमतों में काटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.14 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 75.84 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 72.83 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 72.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार दिल्ली में डीजल 62.89 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 65.84 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 65.22 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 66.35 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 5.52 प्रतिशत गिरी

सऊदी अरब और यूएई के तेल उत्पादन बढ़ा देने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार कमी आ रही है। इससे ग्लोबल लेवल पर प्राइस वार छिड़ गया है। ब्रेंट का कारोबार 1.98 डाॅलर या 5.52 प्रतिशत गिरावट के साथ 33.86 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर किया गया। कोरोना वायरस की वजह से छुट्टियां और यात्रा से संबंधित कारोबार को काफी क्षति पहुंची है। इटली पूरी तरह बंद है। यूएस ने भी करीब 30 दिनों के लिए ट्रैवल पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Business News inextlive from Business News Desk