नई दिल्ली (आईएएनएस)। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। यह बढ़ोतरी ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी की वजह से की गई है। इस समय कच्चे तेल का भाव उछल कर 61 डाॅलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है। दिल्ली में तेल कंपनियों ने पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल 25 पैसे प्रति लीटर तक महंगा कर दिया है।
इस बढ़ोतरी से पेट्रोलियम कीमतें नई ऊंचाई पर
देश की राजधानी नई दिल्ली में अब तक एक लीटर पेट्रोल के लिए 87.60 रुपये देने होंगे जबकि डीजल का भाव 77.73 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। देश में पेट्रोल कीमतें 26-29 पैसे प्रति लीटर और डीजल 24-27 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ा दी गई हैं। इन दोनों ईंधन की कीमतें हर राज्य में वहां के स्थानीय कर पर निर्भर करती हैं। इस बढ़ोतरी से पेट्रोलियम कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं।

Business News inextlive from Business News Desk