नई दिल्ली (एएनआई)। देश भर में बुधवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों के दाम बढ़ गए हैं। लगातार दूसरे दिन 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। देश की राजधानी में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद पेट्रोल 97.01 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जाएगा जबकि डीजल 88.27 रुपये होगा। आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 85 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इससे पेट्रोल 111.67 रुपये और डीजल 95.85 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जाएगा।
मंगलवार को विपक्षी दलों ने राज्यसभा में किया था हंगामा
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.91 रुपये प्रति लीटर है, जिसमें 75 पैसे और डीजल 76 पैसे प्रति लीटर की बढ़त के बाद 92.95 रुपये प्रति लीटर है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 83 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। जिसके बाद कोलकाता में पेट्रोल और डीजल 106.34 रुपये प्रति लीटर 91.42 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जाएगा। हर राज्य के टैक्स के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग अलग हैं। पिछले चार महीनों में यह दूसरी बार पेट्रोल, डीजल के दाम में बढ़त हुई है। इससे पहले मंगलवार को विपक्षी दलों ने देश में ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ राज्यसभा में हंगामा किया था। राज्यसभा के चेयरमैन एम वेंकैया नायडू द्वारा नियम 267 के तहत ईंधन की बढ़ती कीमतों पर चर्चा करने की उनकी याचिका खारिज करने के बाद तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना और कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने हंगामा किया था।

National News inextlive from India News Desk