नई दिल्ली (पीटीआई)। बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी नई दिल्ली मेंं पेट्रोल की कीमत ऑल टाइम हाई 88.414 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुका है। वहीं डीजल के भाव 78.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 94.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट उछल कर 85.70 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।

सरकार करों में कटौती कर देगी राहत

इस सप्ताह पांच दिनों में पेट्रोल के भाव 1.51 रुपये प्रति लीटर डीजल 1.56 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। पेट्रोल कीमतों में बढ़ोतरी का विपक्षी दलों ने विरोध किया है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का कहना है कि सरकार को करों में कटौती करके आम आदमी को राहत देनी चाहिए। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को संसद में कहा था कि सरकार लोगों को राहत देने के लिए एक्साइज ड्यूटी में कटौती करेगी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ी

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव उछल कर 61 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर तक पहुंच गए। ग्लोबल स्तर पर कोविड-19 वैक्सीन लगने शुरू हो गए जिससे कच्चे तेल की मांग में तेजी आई है। पेट्रोल की रिटेल बिक्री पर 61 प्रतिशत सेंट्रल और स्टेट टैक्स लगता है जबकि डीजल पर यह दर 56 प्रतिशत है।

खुदरा वाहन ईंधन के रेट में खूब बढ़ोतरी

केंद्र सरकार पेट्रोल पर 32.9 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर वसूलती है। मार्च 2020 के मध्य से अब तक पेट्रोल की खुदरा कीमत 18.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल की खुदरा कीमत 16.45 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है। इस दौरान सरकार ने करों में रिकाॅर्ड बढ़ोतरी की ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरे कच्चे तेल का लाभ सरकार उठा सके।

Business News inextlive from Business News Desk