नई दिल्ली (पीटीआई)। सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों के एक नोटिफिकेशन के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल के लिए 76.26 रुपये देने होंगे। एक दिन पहले तक इतने ही पेट्रोल के लिए दिल्ली में 75.78 रुपये लगते थे। वहीं डीजल के लिए दिल्ली में अब 74.26 रुपये एक लीटर के लिए देने होंगे। पहले यहां डीजल की कीमत 74.03 रुपये प्रति लीटर थी।

देश में अलग-अलग होंगी पेट्रो कीमतें

ईंधन कीमतों में यह बढ़ोतरी देश भर में लागू हो गईं हैं। हर राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतें राजधानी दिल्ली से अलग हो सकती हैं। इसकी वजह है कि हर राज्य अपने स्तर पर ईंधन पर लोकल सेल्स टैक्स और वैट की दरें वसूलती हैं। इस वजह से किसी राज्य में पेट्रोल और डीजल दिल्ली से सस्ता तो कहीं महंगा हो सकता है। ध्यान रहे कि 7 जून से तेल कंपनियों रोजाना ईंधन कीमतों में वृद्धि कर रही हैं।

9 दिन में पेट्रोल 5 रुपये/लीटर महंगा

82 दिनों बाद ईंधन कीमतों की दैनिक समीक्षा शुरू हुई तब से लगातार 9वें दिन बढ़ोतरी हुई है। 9 दिनों की लगातार बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4.87 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। मार्च के मध्य में ईंधन कीमतों की दैनिक समीक्षा बंद कर दी गईं थीं। इस दौरान सरकार ने ईंधन कीमतों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी थी। तब तेल कंपनियों ने इस बढ़ोतरी का बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं डाला था।

Business News inextlive from Business News Desk