नई दिल्ली (पीटीआई)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 72.46 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 73.00 प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल की कीमतें बढ़कर अब 71.17 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं जो पहले 70.59 रुपये प्रति लीटर थी। यह लगातार तीसरे दिन ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी है। 82 दिनों की रोक के बाद तेल कंपनियों ने रविवार से एक बार फिर ईंधन कीमतों की दैनिक समीक्षा शुरू कर दी है। रविवार को पेट्रोल और डीजल दोनों में 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। सोमवार को भी इतनी ही वृद्धि की गई थी। तीन दिनों में पेट्रोल 1.74 रुपये और डीजल 1.78 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

14 मार्च से ईंधन कीमतों की दैनिक समीक्षा पर थी रोक

सार्वजनिक तेल कंपनियां इंडियन ऑयल काॅर्प (आईओसी), भारत पेट्रोलियम काॅर्प लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम काॅर्प लिमिटेड (एचपीसीएल) ने 14 मार्च के बाद से ही ईंधन कीमतों की दैनिक समीक्षा पर रोक लगा दी थी। यह रोक सरकार के उस फैसले के बाद तुरंत लिया गया जब पेट्रोल और डीजल दोनों पर 3-3 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई थी। तेल कंपनियों ने एक्साइज ड्यूटी का भार उपभोक्ताओं पर नहीं डाला था। 6 मई को सरकार ने एक बार फिर से पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी थी। सरकार ने यह फैसला अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में लगातार भारी गिरावट को देखते हुए लिया था ताकि खुदरा कीमतों में ज्यादा गिरावट न हो।

Business News inextlive from Business News Desk