नई दिल्ली (पीटीआई)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों की प्राइज नोटिफिकेशन के मुताबिक, देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़ कर 81.23 रुपये प्रति लीटर हो गई है। एक दिन पहले तक यहां पेट्रोल के रेट 81.06 रुपये प्रति लीटर थे। दिल्ली में अब एक लीटर डीजल के लिए 70.68 रुपये चुकाने होंगे। इससे पहले यहां डीजल के रेट 70.46 रुपये प्रति लीटर थे।

महीनों बाद पहली बार पेट्रोल-डीजल रेट में बदलाव

22 सितंबर के बाद से पेट्रोल कीमत की पहली बार समीक्षा हुई है जबकि डीजल के रेट में 2 अक्टूबर के बाद अब बदलाव किए गए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल मार्केटिंग कंपनियों इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम काॅरपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम काॅरपोरेशन लिमिटेड ने पेट्रोल-डीजल रेट की समीक्षा अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल कीमत और फाॅरेन एक्सचेंज रेट पर आधारित होती है।

अन्य महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल के रेट 87.74 रुपये प्रति लीटर से बढ़ कर 87.92 रुपये प्रति लीटर हो गए। वहीं डीजल के भाव 77.11 रुपये प्रति लीटर से बढ़ कर 76.86 प्रति लीटर हो गए। चेन्नई में पेट्रोल के रेट बढ़ कर 82.79 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 84.31 प्रति लीटर पहुंच गए। बढ़ोतरी के बाद चेन्नई में डीजल के रेट 76.17 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 74.24 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए।

Business News inextlive from Business News Desk