नई दिल्ली (पीटीआई)। सार्वजनिक तेल कंपनियों द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में अब पेट्रोल 80.38 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि एक दिन पहले इसकी कीमत 80.13 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं राजधानी में अब एक लीटर डीजल के लिए 80.40 रुपये चुकानें होंगे जो एक दिन पहले ही 80.19 रुपये देने पड़ते थे।

मुंबई में पेट्रोल 86.91 रुपये प्रति लीटर

पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतें पूरे देश में लागू हो गईं हैं। लेकिन देश के अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के रेट भिन्न-भिन्न हो सकते हैं। इसकी वजह यह है कि हर राज्य अपने यहां लोकल सेल्स टैक्स और वेट की अलग-अलग दरें वसूलता है। मुंबई में पेट्रोल 86.91 रुपये प्रति लीटर से महंगा होकर 87.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं बढ़कर डीजल 78.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो एक दिन पहले 78.51 रुपये प्रति लीटर था।

21 दिन में डीजल 11.01 रुपये महंगा

सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 21वें दिन बढ़ाेतरी की है। मार्च के मध्य से ईंधन कीमतों की दैनिक समीक्षा बंद थी जो 7 जून से दोबारा शुरू हुई। तब से लगातार कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 3 सप्ताह में पेट्रोल 9.12 रुपये और डीजल 11.01 रुपये महंगा हो चुका है। सरकार ने गत माह एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी लेकिन तेल कंपनियों ने यह बोझ कस्टमर्स पर नहीं डाला था।

Business News inextlive from Business News Desk