मंहगाई की मार झेल रही आम जनता के लिये एक राहत की खबर है. इंटरनेशल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई है और संभावना जताई जा रही है कि अगर यह गिरावट जारी रही तो अगले दो दिनों में तेल कंपनियां अपने रेट गिरा सकती हैं .

पेट्रोल होगा सस्ता

पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से कंपनियों को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि ग्राहकों से ज्यादा वसूली न की जाए. इससे कंपनियां इंटरनेशल मार्केट में कीमतों में आई गिरावट का लाभ जनता को देने पर विचार कर रही है. माना जा रहा है कि कंपनियां इसके लिये 2 दिनों तक इंतजार करना चाहती हैं और ग्राहकों को पचास पैसे से लेकर डेढ़ रुपए प्रति लीटर तक की राहत देने पर एकमत हैं. इस बार कीमत में यह कमी रुपए की गिरावट के बावजूद होगी जबकि पहले इसी वजह से दामों में बढ़ोत्तरी होती रही है.

पेट्रोल होगा सस्ता

बताते चलें कि 16 नवंबर से पेट्रोल के दाम 114.5 डॉलर प्रति बैरल से घट कर प्रति बैरल 107.5 डॉलर पहुच गए हैं. जबकि रुपए की स्थिति 2 रुपए तक कमजोर हुई है. इस पूरी गणित में तेल कंपनियां प्राफिट में हैं. इससे पहले 15 नवंबर को कंपनियों ने 2.22 रुपए प्रति लीटर की कटौती पेट्रोल के दाम में की थी. इससे पहले कंपनियों ने 1.80 रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ाया था.

Business News inextlive from Business News Desk