नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के भाव लगातार तीसरे दिन बढ़ा दिए गए हैं। मंगलवार को पेट्रोल का रेट 17 पैसे बढ़ा दिए गए। अब यहां पेट्रोल की कीमत 80.90 रुपये प्रति लीटर हो गई है। रविवार को पेट्रोल की कीमत में 14 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। पेट्रोल में यह वृद्धि 47 दिन बाद की गई थी। इससे पहले 29 जून को पेट्रोल की दरों में बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि इस दौरान डीजल कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होती रही थी।
मंदी से नहीं उबर सकी है भारतीय अर्थव्यवस्था
सूत्रों ने बताया कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आने के बाद उन्हें पेट्रोल कीमतों की दैनिक समीक्षा दोबारा शुरू करनी पड़ रही है। हालांकि अभी डीजल कीमातें में बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। पिछले दो सप्ताह तक ईंधन की खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी रोक दी गई थी। अगस्त के दौरान भारत में डीजल की खपत में कमी आने से साफ है कि अर्थव्यवस्था अभी कोविड-19 की मंदी से उबर नहीं पाई है। पेट्रोल कीमत में हाल की बढ़ोतरी की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल ब्रेंट क्रूड के भाव सोमवार को बढ़कर 45 डाॅलर प्रति बैरल पहुंच गए।

Business News inextlive from Business News Desk