73.55 रुपए प्रति लीटर बिका पेट्रोल

दो माह में आई करीब 3.31 की गिरावट

Meerut। पेट्रोल के लगातार बढ़ते दाम की मार झेल रहे आम उपभोक्ताओं को फरवरी में लगातार गिरते दाम से काफी राहत मिल रही है। फरवरी में 74.55 पैसे से शुरु हुआ पेट्रोल बुधवार को इस साल के सबसे न्यूनतम स्तर 73.55 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। 2020 में पेट्रोल का यह सबसे कम दाम है और उम्मीद है कि पेट्रोल के दाम में यह गिरावट अभी जारी रहेगी। विशेषज्ञों की मानें तो कच्चे तेल की अंतराष्ट्रीय स्तर पर दाम में कमी के चलते पेट्रोल के दाम घट रहे हैं।

छह माह में सबसे कम

पिछले छह माह की बात करें तो भी पेट्रोल अपने सबसे कम दाम पर है। सितंबर 2019 में पेट्रोल की सबसे कम कीमत 19 सितंबर को 74.27 रुपए थी। अक्टूबर 2019 में सबसे कम दाम 31 अक्टूबर को 74.39 रुपये थे। नवंबर में 7 नवंबर को पेट्रोल नवंबर के सबसे कम दाम 74.18 रुपए प्रति लीटर और दिसंबर माह में 21 दिसंबर को 75.64 रुपए प्रति लीटर सबसे कम दाम पर बिका था।

फैक्ट

74.55 रुपये फरवरी में पेट्रोल के अधिकतम दाम

73.55 रुपये फरवरी में पेट्रोल के सबसे कम दाम

1 रुपये कम हुआ फरवरी में पेट्रोल का दाम

76.86 रुपये जनवरी में पेट्रोल की अधिकतम कीमत

74.65 रुपया जनवरी में पेट्रोल की सबसे कम कीमत

1.51 रुपये की कमी आई जनवरी में

3.31 रुपये की जनवरी से अब तक पेट्रोल के दाम में आई कमी

75.64 रुपये का न्यूनतम पेट्रोल रेट था दिसंबर 2019 में

पिछले 10 दिनों में पेट्रोल के दाम

19 फरवरी 73.55 प्रति लीटर

18 फरवरी 73.55

17 फरवरी 73.59

16 फरवरी 73.59

15 फरवरी 73.59

14 फरवरी 73.59

13 फरवरी 73.59

12 फरवरी 73.56

11 फरवरी 73.56

10 फरवरी 73.84

अंतराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम में लगातार कमी आ रही है। इसका सीधा प्रभाव पेट्रोल व डीजल के दाम पर पड़ रहा है। यह कमी अभी आगे जारी रहेगी।

आरके जैन, पेट्रोलियम एसोसिएशन अध्यक्ष

डीजल में आया 9.85 रुपये का अंतर

पिछले छह माह में डीजल के दाम में भी सबसे अधिक गिरावट फरवरी में आई है। फरवरी में ही डीजल का दाम 6 फरवरी को जहां 74.55 रुपए प्रति लीटर था वहीं यह दाम 18 फरवरी को घटकर 64.70 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया। छह माह पहले सितंबर में डीजल का सबसे कम दाम 19 सितंबर को 66.06 रुपए रहा था। हालांकि सितंबर में भी डीजल के दाम में 9.55 रुपए का इजाफा हुआ था।

फरवरी में डीजल के दाम

19 फरवरी 64.70 प्रति लीटर

18 फरवरी 64.70

17 फरवरी 64.75

16 फरवरी 64.75

15 फरवरी 64.81

14 फरवरी 64.81

13 फरवरी 64.85

12 फरवरी 64.86

11 फरवरी 64.86

10 फरवरी 65.19

फैक्ट

74.55 रुपये फरवरी में डीजल की अधिकतम कीमत

64.70 रुपये फरवरी में डीजल की न्यूनतम कीमत

9.85 रुपये का आया अंतर फरवरी में

76.86 रुपये जनवरी में डीजल की अधिकतम कीमत

66.26 रुपये जनवरी में डीजल की न्यूनतम कीमत

75.61 रुपये सितंबर में डीजल की अधिकतम दाम

66.06 रुपये सितंबर में डीजल की न्यूनतम कीमत