तेल बचाने की अनोखी पहल

तेल बचाने की अनोखी पहल करते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मिनिस्टर विरप्पा मोईली मेट्रो से सफर करके अपने ऑफिस पहुंचे. अपनी सरकारी गाड़ी को छोड़कर केंद्रीय सचिवालय तक वे मेट्रो से गए. पिछले महीने ही उन्होंने कहा कि तेल बचाने की मुहिम के तहत उनके दफ्तर के कर्मचारी हर बुधवार को पब्लिक ट्रांस्पोर्ट से सफर करेंगे. उन्होंने और सभी सीएम, सेंट्रल मिनिस्टर्स और सरकारी कंपनियों के कर्मचारियों को पब्लिक ट्रांस्पोर्ट यूज करने की सलाह दी.

एकमुश्त नहीं बढ़ेंगे ईंधन मूल्य

पेट्रोलियम मिनिस्टर ने कहा कि अभी एकमुश्त डीजल और एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी का कोई विचार नहीं है. हालांकि उन्होंने यह नहीं कहा कि हर महीने हो रही डीजल की वृद्धि रुक जाएगी. उल्लेखनीय है कि हर एक-दो महीने में तकरीबन 50 पैसे की दर से डीजल कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. मंत्री ने कहा कि सब्सिडी के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद ही की जाएगी.

Business News inextlive from Business News Desk