-इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सांख्यिकी और एजूकेशन विभाग में एमए प्रीवियस में एडमिशन के लिए घोषित हुई कट ऑफ

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए प्रवेश भवन पर काउंसलिंग कराई जा रही है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए संबंधित विभागों में कट ऑफ के मुताबिक काउंसलिंग होगी। इसके लिए सोमवार को सांख्यिकी और एजुकेशन विभाग की ओर से परास्नातक एडमिशन के लिए कट ऑफ व काउंसलिंग की डेट घोषित की गई। सांख्यिकी विभाग में मंगलवार से तो एजुकेशन में बारह जुलाई से कट ऑफ के मुताबिक एडमिशन किया जाएगा। दोनों विभागों में अभ्यर्थियों को सुबह नौ बजे रिपोर्ट करने का निर्देश जारी किया गया है।

09 जुलाई

सांख्यिकी

जनरल: 176 या उससे अधिक

ओबीसी: 150 या उससे अधिक

ईडब्ल्यूएस: 150 या उससे अधिक अंक

एससी, एसटी व इम्प्लाई कोटे में सभी अभ्यर्थी

12 जुलाई

एजुकेशन

ऑल कैटेगरी: 134 या उससे अधिक अंक

ओबीसी: 128 या उससे अधिक अंक

एससी: 124 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी

ईडब्ल्यूएस: 126 या उससे अधिक अंक

-------------

बीए की कट ऑफ

10 जुलाई

ऑल कैटेगरी: 163 या उससे अधिक अंक

ईडब्ल्यूएस: 141 या उससे अधिक अंक

11 जुलाई

ओबीसी: 151 या उससे अधिक अंक

एससी: 130 या उससे अधिक अंक

---------------

एलएलएम में आधी से अधिक सीटें फुल

प्रवेश भवन पर सोमवार को एलएलएम प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए कट आफ के मुताबिक काउंसलिंग की गई। एलएलएम की 68 सीटों में से पहले ही दिन 38 एडमिशन हो गए। इसमें जनरल कैटेगरी में सर्वाधिक 19, ओबीसी में दस, एससी में पांच, एसटी कैटेगरी में तीन और ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत एक एडमिशन किया गया।

--------------

बीकॉम में ईडब्ल्यूएस को मौका

बीकॉम एडमिशन कमेटी के चेयरमैन ईडब्ल्यूएस कोटे के अन्तर्गत अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया है। इस कोटा में मंगलवार को एडमिशन किया जाएगा। इसके लिए 165 या उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को सुबह नौ बजे रिपोर्ट करने को कहा गया है।