RANCHI: एमए, एमएससी, एमकॉम सेमेस्टर क् की परीक्षा ख्क् फरवरी से होगी। फ‌र्स्ट सेमेस्टर का एग्जाम च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के आधार पर होगा। एग्जामिनेशन सेंटर गोस्सनर कॉलेज बनाया गया है। परीक्षा दोपहर ख् बजे से शाम पांच बजे तक होगी। रांची यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग ने एग्जाम डेट से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

फ् मार्च तक होगा एग्जाम

ख्क् फरवरी को (एफसी क्0क्) फिलॉसफी, साइकोलॉजी, बॉटनी, जूलॉजी, मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, सोशियोलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी, ज्योग्राफी, होम साइंस, हिन्दी, जियोलॉजी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस व इकोनॉमिक्स की परीक्षा होगी। ख्भ् फरवरी को फिलॉसफी, साइकोलॉजी, बॉटनी, जूलॉजी, मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, सोशियोलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी, ज्योग्राफी, होम साइंस, हिन्दी, जियोलॉजी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस व इकोनॉमिक्स के सीसी क्0ख् पेपर की परीक्षा होगी। ख्8 फरवरी को फिलॉसफी, साइकोलॉजी, बॉटनी, जूलॉजी, मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, सोशियोलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी, ज्योग्राफी, होम साइंस, हिन्दी, जियोलॉजी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस व इकोनॉमिक्स के सीसी क्0फ् पेपर की परीक्षा होगी। फ् मार्च को फिलॉसफी, मैथ्स, सोशियोलॉजी, हिन्दी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स के सीसी क्0ब् की परीक्षा होगी।

इनकी परीक्षा निर्मला कॉलेज में

टीआरएल, कॉमर्स, इंग्लिश, उर्दू, संस्कृत, बांग्ला पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा के लिए निर्मला कॉलेज को सेंटर बनाया गया है। परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम के पांच बजे तक ली जाएगी। पहले दिन यानी ख्क् फरवरी को टीआरएल, कॉमर्स, इंग्लिश, उर्दू, संस्कृत, बांग्ला के एफसी क्0क् की परीक्षा होगी। ख्भ् फरवरी को टीआरएल, कॉमर्स, इंग्लिश, उर्दू, संस्कृत, बांग्ला के सीसी क्0ख् की परीक्षा होगी। ख्8 फरवरी को टीआरएल, कॉमर्स, इंग्लिश, उर्दू, संस्कृत, बांग्ला के सीसी क्0फ् की परीक्षा होगी। फ् मार्च को टीआरएल, कॉमर्स, इंग्लिश, उर्दू, संस्कृत, बांग्ला के सीसी क्0ब् की परीक्षा होगी।