- 15 फरवरी को सबसे अधिक अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल

- चयन बोर्ड के लिए सकुशल परीक्षा कराना बनी बड़ी चुनौती

<- क्भ् फरवरी को सबसे अधिक अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल

- चयन बोर्ड के लिए सकुशल परीक्षा कराना बनी बड़ी चुनौती

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से आयोजित हो रही पीजीटी परीक्षाओं का सकुशल कराना बोर्ड के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। क्योकि संडे को आयोजित हो रही पीजीटी परीक्षा के प्रथम चरण में क्ख् विषयों की परीक्षाएं आयोजित होनी हैं। दो पालियों में होने वाली पीजीटी परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है। परीक्षाओं को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बोर्ड की ओर से नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों को फ्राइडे से मंडल मुख्यालयों के लिए रवाना करने का क्रम शुरू हो जाएगा। जबकि आस-पास के मंडल मुख्यालयों के लिए पर्यवेक्षकों को शनिवार को भेजने की व्यवस्था की गई है।

दो लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

संडे को पीजीटी परीक्षा कुल क्ख् विषयों के लिए आयोजित हो रही है जिसमें लगभग दो लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। परीक्षा के लिए विभिन्न विषयों के अन्तर्गत जीव विज्ञान में क्8009, हिन्दी ब्फ्999, अर्थशास्त्र ख्म्9ब्भ्, इतिहास ब्म्789, नागरिक शास्त्र ख्9क्ख्7, कृषि फ्म्7भ्, रसायन क्78म्म्, गृह विज्ञान 7ख्ख्फ्, संगीत वादन ख्क्7, मनोविज्ञान ख्99ख्, सैन्य विज्ञान म्म्भ् और उर्दू के लिए ख्0म्ख् अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव जितेन्द्र कुमार ने बताया कि परीक्षा को सकुशल कराने के लिए सभी मंडल मुख्यालयों में विशेष व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही परीक्षा के दौरान तैनात किए गए केन्द्र व्यवस्थापकों को भी आवश्यक निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। पूर्व में हुई टीजीटी परीक्षा के दौरान दो कार्बन कापियों को ले जाने की घटना को दोहराने से रोकने के लिए भी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए गए हैं।