उत्तर प्रदेश सचिवालय ने मांगे थे चपरासी के पद पर आवेदन

उत्तर प्रदेश सरकार ने सचिवालय में चपरासी पद की वैकेंसी निकाली थी। महज 368 पदों के लिए तकरीबन 23 लाख लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन किया है। इसके अलावा इस पद के लिए पीएचडी, बीटेक, एमएससी जैसे डिग्रीधारक लोगों ने आवेदन किया है। खबरों की मानें तो नौकरी के 368 पदों के लिए किए गए आवेदन में 255 पीएचडी, डेढ़ लाख से ज्यादा बीटेक, बीएससी, बीकॉम और 25000 एमएससी, एमकॉम और एमए स्ट्रीम के विद्यार्थी हैं। इन आवेदकों में इंजीनियर और एमबीए भी हैं।

इतनी अधिक और आवश्यक योग्यता से ऊपर आवेदन के बाद सरकार मुश्किल में

अब इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आने के बाद से ही सरकार दुविधा में है कि आखिर किस आधार पर इन पदों पर नियुक्तियां की जाएं। प्रदेश सरकार की ये भी समस्या है कि अगर चपरासी पद की भर्ती सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर की जाए तब तो कई साल का समय लग जाएगा। इन हालात में सरकार अब भर्ती के नियम में बदलाव करने पर भी विचार कर सकती है। एक समस्या और भी है कि इतने पढ़े-लिखे लोगों से चपरासी का काम लेने में अधिकारियों को भी हिचकिचाहट हो सकती है। गौरतलब है कि इन 368 पदों का पे स्केल 5,200-20,200 रखा गया है।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk