मनीला (आईएएनएस) फिलीपींस वायु सेना (पीएएफ) का एक विमान रविवार को सुलु प्रांत के जोलो द्वीप पर उतरने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए।

लैडिंग के दौरान रनवे की बजाय जंगल की ओर फिसला प्‍लेन
न्‍यूज एजेंसी सिन्हुआ ने फिलीपींस के रक्षा सचिव डेल्फिन लोरेंजाना के बयान के हवाले से बताया है कि C-130 Hercules ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट में 92 कर्मचारियों समेत तीन पायलट और चालक दल के पांच सदस्य शामिल थे। ज्‍यादातर कर्मचारी ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करने जा रहे थे। लोरेंजाना ने यह भी कहा है कि इस वक्‍त घटनास्‍थल पर बचाव अभियान जारी है। फिलीपीन के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल सिरिलिटो सोबेजाना ने कहा कि विमान मिंडानाओ द्वीप पर कागायन डी ओरो सिटी से सैनिकों को ले जा रहा था, इस दौरान यह जोलो द्वीप पर लगभग 11.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें आग लग गई।

फिलीपींस एयरफोर्स के लिए बड़ी त्रासदी
सोबेजाना ने बताया कि "विमान रनवे पर आने से मिस कर गया, विमान ने दोबारा से रनवे पर आने की कोशिश की, लेकिन ऐसा हो न सका।" सोबेजाना के मुताबिक उन्हें उम्‍मीद है कि विमान में सवार सभी लोग मलबे से जिंदा बच जाएंगे। पीएएफ ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सी-130 विमान ने Metro Manilaके एयरबेस से उत्तरी मिंडानाओ के कागायन डी ओरो शहर के लिए उड़ान भरी थी। फिर उसके बाद वो जोलो के लिए उड़ा। बता दें कि रविवार को हुई यह दुर्घटना फिलीपींस एयरफोर्स के लिए इस साल की बड़ी त्रासदी है। इसी साल जून महीने में पीएएफ के नए अधिग्रहित एस -70 आई ब्लैक हॉक यूटीलिटी हेलीकॉप्टरों में से एक मनीला के उत्तर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल के छह सदस्य मार गए थे।

International News inextlive from World News Desk