मनिला (एएफपी)। फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते मोटरसाइकिल चलाते वक्त गिर गए, जिसके चलते उनके कोहनी और घुटने में मामूली चोट आई है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। वह पहले भी अपने स्वास्थ्य को लेकर लोगों के बीच सुर्खियां बटोर चुके हैं। राष्ट्रपति के प्रवक्ता साल्वाडोर पनेलो ने बताया कि बुधवार देर रात राष्ट्रपति भवन के परिसर में मोटरसाइकिल चलाते वक्त दुतेर्ते गिर गए, जिसमें मामूली चोटे आईं। बता दें कि 10 दिन पहले राष्ट्रपति ने बताया था कि वह मायस्थेनिया ग्रेविस (बीमारी) से पीड़ित है। यह एक ऐसा ऑटोइम्यून बीमारी है, जो शरीर में संभावित रूप से गंभीर जटिलताएं पैदा कर सकती है।

बड़े उपचार की जरुरत नहीं

पनेलो ने अपने बयान में कहा, 'राष्ट्रपति अपना जूता लेने के लिए जा रहे थे, तभी वह अपनी मोटरसाइकिल से गिर गए, जिससे उन्हें मामूली चोट आई। डॉक्टर ने बताया उनके कोहनी और घुटने में चोट लगी है।' इससे पहले दुतेर्ते के करीबी सहयोगी व सीनेटर क्रिस्टोफर बॉन्ग गो ने बताया था कि राष्ट्रपति का एक्सीडेंट हो गया है लेकिन उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है।' पनेलो ने कहा कि राष्ट्रपति को किसी बड़े उपचार की आवश्यकता नहीं है और उनकी चोट को लेकर किसी प्रकार की चिंता करने की भी जरुरत नहीं है।

फिलीपींस : मिलिट्री के चेकपोस्ट पर बम धमाका, संदिग्ध समेत 11 लोगों की मौत और सात घायल

दुर्घटना को लेकर दो अलग अलग बातें

पनेलो ने बताया कि दुतेर्ते राष्ट्रपति भवन के परिसर में मोटरसाइकिल चलाने के बाद उसे पार्क करने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान वह गिर गए। फिलहाल राष्ट्रपति अपने भवन में आराम कर रहे हैं। बाद में क्रिस्टोफर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें राष्ट्रपति रात में फॉर्मल ड्रेस में सड़क पर मोटरसाइकिल चलाते हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने हेलमेट भी नहीं पहना था। हालांकि, दुर्घटना का कोई भी क्लिप अभी तक जारी नहीं किया गया है। इसी तरह राष्ट्रपति की दुर्घटना की दो वजहें सामने आ रही हैं। इसको लेकर मीडिया ने पनेलो ने सवाल भी किया लेकिन उन्होंने इसका जवाब देने से साफ इनकार कर दिया।

International News inextlive from World News Desk