शहर चुनें close

पांच तस्‍वीरों में देखें, माइक्रोसॉफ्ट का नया Surface Pro 4 टैबलेट

5 photos    |   Updated Date: Sat, 09 Jan 2016 13:26:10 (IST)
1/ 5पांच तस्‍वीरों में देखें, माइक्रोसॉफ्ट का नया Surface Pro 4 टैबलेट
पांच तस्‍वीरों में देखें, माइक्रोसॉफ्ट का नया Surface Pro 4 टैबलेट

सरफेस प्रो 4 के पहले वैरियंट को पावर दे रहा है 4 GB रैम और 128 GB SSD के साथ कोर i5 प्रोसेसर। इसकी कीमत है 89,990 रुपये। दूसरे वैरियंट को 8GB रैम और 256 GB SSD के साथ पावर दे रहा है कोर i5 प्रोसेसर। इसकी कीमत है 1,20,990 रुपये। तीसरे वैरियंट को 8GB रैम और 256GB SSD को पावर देगा कोर i7 प्रोससर। इसकी कीमत है 1,‍44,990 रुपये।

2/ 5पांच तस्‍वीरों में देखें, माइक्रोसॉफ्ट का नया Surface Pro 4 टैबलेट
पांच तस्‍वीरों में देखें, माइक्रोसॉफ्ट का नया Surface Pro 4 टैबलेट

सरफेस प्रो 4 को हाथ में लेते ही जिस एक चीज पर आपका ध्‍यान सबसे पहले जाता है, वह है इसका हल्‍कापन। ये सिर्फ 786 ग्राम का है। इसके कीबोर्ड में प्रत्‍येक की को ठीक-ठाक स्‍पेस दिया गया है।

3/ 5पांच तस्‍वीरों में देखें, माइक्रोसॉफ्ट का नया Surface Pro 4 टैबलेट
पांच तस्‍वीरों में देखें, माइक्रोसॉफ्ट का नया Surface Pro 4 टैबलेट

टैब विंडोज़ 10 ओएस पर रन करता है और डेस्‍कटॉप और टैबलेट दोनों ही तरीकों से काम करता है। अब अगर आप सरफेस पेन के साथ स्‍क्रीन शॉट पर काम करना चाहते हैं तो आपको नेट को कनेक्‍ट करना पड़ेगा। इसके बाद पेन के बटन को लंबे समय तक प्रेस करने से आप कोर्टाना पर आ जाएंगे। इसके फ्रंट फेसिंग कैमरा के बगल में इंफ्रारेड सेंसर दिए गए हैं। वहीं कुल मिलाकर सभी स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो उस मामले में ये किसी लैपटॉप से कम नहीं है।Courtesy by First Post.Com

4/ 5पांच तस्‍वीरों में देखें, माइक्रोसॉफ्ट का नया Surface Pro 4 टैबलेट
पांच तस्‍वीरों में देखें, माइक्रोसॉफ्ट का नया Surface Pro 4 टैबलेट

इसपर आप 4K का वीडियो आराम से चला सकते हैं। इसके टॉप एज पर आपको पावर या स्‍टैंडबाई बटन मिलेगा। इसके बगल में वॉल्‍युम रॉकर भी होगा। बाईं तरफ 3.5mm ऑडियो जैक और दाईं ओर मिनी डिस्‍प्‍ले पोर्ट, यूएसबी 3.0 पोर्ट और चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

5/ 5पांच तस्‍वीरों में देखें, माइक्रोसॉफ्ट का नया Surface Pro 4 टैबलेट
पांच तस्‍वीरों में देखें, माइक्रोसॉफ्ट का नया Surface Pro 4 टैबलेट

टैब पर 12.3 इंच का 2736 x 1824 पिकसल्‍स रेजोल्‍यूशन का टचस्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले दिया गया है। किसी भी एंगल से देखने पर ये अच्‍छा नजारा देता है।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK