कॉलेज का पहला पहला एक्सपीरियंस हो. फिर तो दोस्तो के साथ मस्ती और धमाल तो बनता है.
फ्रेशर्स की क्रेजी पार्टी
.jpg)
.jpg)
दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट स्टूडेंट्स के इसी जोश को और दोगुना करने आरकेजीएम इंस्टीट्यूट पहुंचा.
.jpg)
जहां उनके लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने डांस, धमाल और कुछ गपशप भी की.
.jpg)
शानदार प्रस्तुति से मोहा मनसभी स्टूडेंट्स ने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करके एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.
.jpg)
कॉलेज फ्रेशर पार्टी के आर्गेनाइजर एचपी प्रेजेंट्स नाइन सेनेटरी नैपकिन दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट फ्रेश एंड क्रेजी को-पावर्ड बाय मार्गो, फैशन पार्टनर वी मार्ट रहे.
.jpg)
फ्रेशर्स की क्रेजी पार्टी
.jpg)
सिंगिंग में भी दिखाया जलवाफ्रे शर पार्टी में स्टूडेंट्स ने जमकर डांस किया. इस मौके पर कॉलेज के युवाओं ने गायन में भी अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया.
.jpg)
रैंप पर उतरे स्टूडेंट्स ने अपने जलवे बिखेरकर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. प्रतियोगिता में मिस्टर फ्रेशर मोहित गोला एवं मिस फ्रेशर सोनम पचौरी रहीं.
.jpg)
आस्था यादव, सौरभ, बबली, आकांक्षा, नेहा यह भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में विनर रहीं. इस मौके पर वी मार्ट ने स्टूडेंट्स को डिस्काउंट कूपन बतौर गिफ्ट में दिए.
.jpg)
फ्रेशर्स की क्रेजी पार्टी
.jpg)
फ्रेशर्स की क्रेजी पार्टी
.jpg)
फ्रेशर्स पार्टी का शुभारंभ कॉलेज के चेयरपर्सन गौरव कुमार सिंह, प्रिंसिपल डॉ. रवि सैनी, मार्केटिंग हेड धर्मेन्द्र, वी मार्ट से विपिन यादव, रोहित सिंह, नाइन सेनेटरी नैपकिन एरिया हेड प्रिंस आदि मौजूद रहे.