शहर चुनें close

In pictures : 16GB इंटरनल मेमोरी वाले 10 बेहतरीन और किफायती स्‍मार्टफोन

10 photos    |   Updated Date: Tue, 08 Sep 2015 13:07:09 (IST)
1/ 10In pictures : 16GB इंटरनल मेमोरी वाले 10 बेहतरीन और किफायती स्‍मार्टफोन
In pictures : 16GB इंटरनल मेमोरी वाले 10 बेहतरीन और किफायती स्‍मार्टफोन

Asus Zenfone 2 ZE550ML :- Asus Zenfone 2 ZE550ML में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्‍ट 5.1.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं आपको 5.5 इंच की डिस्‍प्‍ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.8 GHz का क्‍वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 2जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्‍टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। इस हैंडसेट में 13एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 3000mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 12,999 रुपये है।

2/ 10In pictures : 16GB इंटरनल मेमोरी वाले 10 बेहतरीन और किफायती स्‍मार्टफोन
In pictures : 16GB इंटरनल मेमोरी वाले 10 बेहतरीन और किफायती स्‍मार्टफोन

Asus Zenfone 2 ZE551ML :- Asus Zenfone 2 ZE551ML में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्‍ट 5.1.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं आपको 5.5 इंच की डिस्‍प्‍ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.8 GHz का क्‍वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 2जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्‍टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। इस हैंडसेट में 13एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 3000mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 12,526रुपये है।

3/ 10In pictures : 16GB इंटरनल मेमोरी वाले 10 बेहतरीन और किफायती स्‍मार्टफोन
In pictures : 16GB इंटरनल मेमोरी वाले 10 बेहतरीन और किफायती स्‍मार्टफोन

Motorola Moto G (3rd Gen) :- Moto G (3rd Gen) में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्‍ट 5.1.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं आपको 5 इंच की डिस्‍प्‍ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.4 GHz का क्‍वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 2जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्‍टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। इस हैंडसेट में 13 एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 2470mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 12,999 रुपये है।

4/ 10In pictures : 16GB इंटरनल मेमोरी वाले 10 बेहतरीन और किफायती स्‍मार्टफोन
In pictures : 16GB इंटरनल मेमोरी वाले 10 बेहतरीन और किफायती स्‍मार्टफोन

Xiaomi Mi4i :- Xiaomi Mi4i में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्‍ट 5.1.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं आपको 5 इंच की डिस्‍प्‍ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 2.0 GHz का ऑक्‍टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 2जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्‍टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। इस हैंडसेट में 13 एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 3120mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 11,899 रुपये है।

5/ 10In pictures : 16GB इंटरनल मेमोरी वाले 10 बेहतरीन और किफायती स्‍मार्टफोन
In pictures : 16GB इंटरनल मेमोरी वाले 10 बेहतरीन और किफायती स्‍मार्टफोन

Ulefone Be Pro :- Ulefone Be Pro में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्‍ट 5.1.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं आपको 5.5 इंच की डिस्‍प्‍ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.5 GHz का क्‍वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 2जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्‍टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। इस हैंडसेट में 8एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 2600mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 12,000 रुपये है।

6/ 10In pictures : 16GB इंटरनल मेमोरी वाले 10 बेहतरीन और किफायती स्‍मार्टफोन
In pictures : 16GB इंटरनल मेमोरी वाले 10 बेहतरीन और किफायती स्‍मार्टफोन

Lava Iris X9 :- Lava Iris X9 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्‍ट 5.1.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं आपको 5.5 इंच की डिस्‍प्‍ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.3 GHz का क्‍वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 2जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्‍टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। इस हैंडसेट में 13एमपी का रियर और 8एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 2650mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 10,599 रुपये है।

7/ 10In pictures : 16GB इंटरनल मेमोरी वाले 10 बेहतरीन और किफायती स्‍मार्टफोन
In pictures : 16GB इंटरनल मेमोरी वाले 10 बेहतरीन और किफायती स्‍मार्टफोन

Xiaomi Mi4i 32GB :- Xiaomi Mi4i 32GB में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्‍ट 5.1.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं आपको 5 इंच की डिस्‍प्‍ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 2.0 GHz का ऑक्‍टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 2जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्‍टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। इस हैंडसेट में 13एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 3120mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 14,365 रुपये है।

8/ 10In pictures : 16GB इंटरनल मेमोरी वाले 10 बेहतरीन और किफायती स्‍मार्टफोन
In pictures : 16GB इंटरनल मेमोरी वाले 10 बेहतरीन और किफायती स्‍मार्टफोन

ZTE Nubia Z9 Mini :- ZTE Nubia Z9 Mini में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्‍ट 5.1.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं आपको 5 इंच की डिस्‍प्‍ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 2.5 GHz का ऑक्‍टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 2जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्‍टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। इस हैंडसेट में 16एमपी का रियर और 8एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 2900mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 14,752 रुपये है।

9/ 10In pictures : 16GB इंटरनल मेमोरी वाले 10 बेहतरीन और किफायती स्‍मार्टफोन
In pictures : 16GB इंटरनल मेमोरी वाले 10 बेहतरीन और किफायती स्‍मार्टफोन

ZTE Blade S6 Plus :- ZTE Blade S6 Plus में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्‍ट 5.1.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं आपको 5.5 इंच की डिस्‍प्‍ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 2.7 GHz का ऑक्‍टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 2जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्‍टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। इस हैंडसेट में 13एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 3000mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 13,999 रुपये है।

10/ 10In pictures : 16GB इंटरनल मेमोरी वाले 10 बेहतरीन और किफायती स्‍मार्टफोन
In pictures : 16GB इंटरनल मेमोरी वाले 10 बेहतरीन और किफायती स्‍मार्टफोन

Gionee Marathon M4 :- Gionee Marathon M4 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्‍ट 5.1.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं आपको 5 इंच की डिस्‍प्‍ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.3 GHz का क्‍वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 2जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्‍टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। इस हैंडसेट में 8एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 5000mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 11,673 रुपये है।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK