दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 59 रन से मैच गंवाने के बावजूद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के लिए यह मैच ऐतिहासिक रहा। इस मुकाबले में विराट ने दो रिकाॅर्ड बनाए। पहला रिकाॅर्ड बल्लेबाजी का है। इस मैच से पहले विराट टी-20 में 9000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने से बस 10 रन दूर थे। विराट ने इस मैच में 43 रनों की पारी खेली और ये बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम किया। विराट अब टी-20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं।
IPL 2020 DC vs RCB: हारकर भी कोहली ने बना दिए 2 वर्ल्ड रिकाॅर्ड, धवन और पंत जीतकर भी चूके


विराट ने दूसरा रिकाॅर्ड सबसे ज्यादा मैच खेलने का बनाया। विराट किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली पहले आईपीएल सीजन से लेकर अब तक राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ही हिस्सा हैं। मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी की तरफ से खेलते हुए उनका 197वां मैच था। यह दुनिया में किसी भी प्लेयर द्वारा एक टीम के लिए सबसे ज्यादा खेले गए मैचों की संख्या है।

एक तरफ जहां विराट हारकर भी इतिहास बना गए तो वहीं विजेता टीम के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन बड़ा रिकाॅर्ड बनाने से चूक गए। धवन को 100 आईपीएल छक्के पूरे करने के लिए बस एक बड़ी हिट की जरूरत थी, मगर गब्बर ने आरसीबी के खिलाफ एक भी छक्का नहीं लगाया और वह यह रिकाॅर्ड बनाने से चूक गए। इसक अलावा धवन दिल्ली के लिए 1000 रन पूरे कर सकते थे मगर वह 12 रन से पीछे रह गए।

धवन की तरह दिल्ली कैपिटल्स के एक और बल्लेबाज रिषभ पंत भी 100 आईपीएल सिक्स पूरे करने से रह गए। पंत को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 3 छक्कों की जरूरत थी। मगर आरसीबी के खिलाफ इस बल्लेबाज ने सिर्फ दो छक्के लगाए अगर वह एक सिक्स और लगा देते तो छक्कों का शतक पूरा कर लेते।
