विराट कोहली की अगुआई वाली राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन जारी है। सोमवार को केकेआर के खिलाफ मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज कर कोहली सेना ने संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 10 अंक हासिल कर लिए हैं। विराट की टीम ने सात मैच खेले जिसमें 5 में उन्हें जीत मिली। फिलहाल रन रेट के चलते आरसीबी तीसरे नंबर पर है। उनसे आगे दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस हैं।
IPL 2020 RCB vs KKR: 10 बार येे कारनामा करने वाली पहली जोड़ी बनी कोहली-डिविलियर्स की


केकेआर के खिलाफ जीत में कोहली-डिविलियर्स का अहम योगदान रहा। दो विकेट गिरने के बाद जब ये दोनों मैदान में आए तो नाबाद ही लौटे। विराट ने जहां 28 गेंदों में 33 रन की पारी खेली वहीं दूसरी ओर डिविलियर्स ने 33 गेंदों में 73 रन बनाए। इन दोनों ने शतकीय साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। आईपीएल में विराट-डिविलियर्स की यह 10वीं 100 प्लस पाटर्नरशिप है। इतनी साझेदारी किसी अौर जोड़ी ने नहीं की।

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में एक साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी डिविलियर्स और कोहली हैं। इन दोनों की जोड़ी ने आईपीएल में 3000 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप कर ली है। जो भी एक रिकाॅर्ड है। आज तक कोई अन्य बल्लेबाजों की जोड़ी 3 हजार के आंंकड़े तक नहीं पहुंची है।

डिविलियर्स ने तूफानी पारी खेलकर केकेआर गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 33 गेंदों में 73 रन की नाबाद पारी खेली। जिसमें 6 छक्के और 5 चौके शामिल है। डिविलियर्स ने शुरुआती 10 रन तो 10 गेंदों में बनाए। मगर उसके बाद ऐसा गियर बदला कि 23 गेंदों में 63 रन ठोंक दिए। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने एबीडी को सुपर ह्यूमन बताया और कहा जिस पिच पर सभी बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे वहां डिविलियर्स की पारी ने मैच पलट दिया।

ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज किफायती गेंदबाजी करे। खासतौर से शारजाह जैसी पिच पर जहां मैदान छोटे होते हैं और बड़े छक्के आसानी से लगते हैं। इस पिच पर केकेआर के बल्लेबाज आरसीबी के गेंदबाजों से खौफ खाते दिखे। सबसे बेहतरीन गेंदबाजी युजवेंद्र चहल ने की। चहल ने अपने 4 ओवर के कोटे में 12 रन देकर 1 विकेट लिए। इसके अलावा क्रिस माॅरिस ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और इसुरु उडाना ने एक-एक विकेट लिए।