शहर चुनें close

IPL 2020 SRH vs KXIP: वार्नर-बेयरेस्टो की रिकाॅर्डतोड़ पार्टनरशिप से लेकर फास्टेस्ट फिफ्टी तक बने ये रिकाॅर्ड

5 photos    |   Updated Date: Fri, 09 Oct 2020 11:17:29 (IST)
1/ 5IPL 2020 SRH vs KXIP: वार्नर-बेयरेस्टो की रिकाॅर्डतोड़ पार्टनरशिप से लेकर फास्टेस्ट फिफ्टी तक बने ये रिकाॅर्ड
IPL 2020 SRH vs KXIP: वार्नर-बेयरेस्टो की रिकाॅर्डतोड़ पार्टनरशिप से लेकर फास्टेस्ट फिफ्टी तक बने ये रिकाॅर्ड

डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो सनराइजर्स हैदराबाद के प्रमुख बल्लेबाज बन गए हैं। सिर्फ 16 मैच एक साथ खेलने के बावजूद, यह जोड़ी लीग में सबसे अधिक 100 से अधिक की साझेदारी की सूची में तीसरे स्थान पर चढ़ गई है। उन्होंने आईपीएल 2019 में चार शतकीय पार्टनरशिप की और KXIP के खिलाफ टैली को पांच तक बढ़ा दिया। वे कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व सलामी बल्लेबाजों, गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा, वार्नर आईपीएल में 50 अर्धशतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उनके बाद लिस्ट में विराट कोहली हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान ने लीग में 42 अर्धशतक लगाए हैं।

2/ 5IPL 2020 SRH vs KXIP: वार्नर-बेयरेस्टो की रिकाॅर्डतोड़ पार्टनरशिप से लेकर फास्टेस्ट फिफ्टी तक बने ये रिकाॅर्ड
IPL 2020 SRH vs KXIP: वार्नर-बेयरेस्टो की रिकाॅर्डतोड़ पार्टनरशिप से लेकर फास्टेस्ट फिफ्टी तक बने ये रिकाॅर्ड

KXIP को सीजन की अपनी पांचवीं हार का सामना करना पड़ा और वह अंक तालिका में अंतिम स्थान पर बनी हुई है। उन्हें एक बड़ा झटका लगा जब मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत में रन आउट हो गए। केएल राहुल भी 16 रन पर चलते बने। पंजाब को अब इस सीजन वापसी के लिए आने वाले मैचों पर फोकस करना होगा।

3/ 5IPL 2020 SRH vs KXIP: वार्नर-बेयरेस्टो की रिकाॅर्डतोड़ पार्टनरशिप से लेकर फास्टेस्ट फिफ्टी तक बने ये रिकाॅर्ड
IPL 2020 SRH vs KXIP: वार्नर-बेयरेस्टो की रिकाॅर्डतोड़ पार्टनरशिप से लेकर फास्टेस्ट फिफ्टी तक बने ये रिकाॅर्ड

पंजाब की टीम एक वक्त संकट से जूझ रही थी। KXIP के लगातार विकेट गिर रहे थे। ऐसे में पूरन क्रीज पर आए, सामने बड़ा लक्ष्य था। ऐसे में पूरन ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरु कर दी। इस बल्लेबाज ने अपने पचासा 17 गेंदों में पूरा कर लिया हालांकि जब तक वह टीम को जीत के करीब लाते राशिद खान ने पूरन को चलता किया। पूरन ने 37 गेंदों में 77 रन की पारी खेली जिसमें 7 छक्के शामिल है। यह इस सीजन की सबसे तेज हाॅफसेंचुरी है।

4/ 5IPL 2020 SRH vs KXIP: वार्नर-बेयरेस्टो की रिकाॅर्डतोड़ पार्टनरशिप से लेकर फास्टेस्ट फिफ्टी तक बने ये रिकाॅर्ड
IPL 2020 SRH vs KXIP: वार्नर-बेयरेस्टो की रिकाॅर्डतोड़ पार्टनरशिप से लेकर फास्टेस्ट फिफ्टी तक बने ये रिकाॅर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज राशिद खान एक बेहतरीन गेंदबाज है। उनके सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज ढेर हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ। जहां इस स्पिनर ने एक ओवर ऐसा फेंका कि, सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्लेबाज भी हैरान रह गए। राशिद के चलते हैदराबाद ने यह मुकाबला 69 रनों से जीत लिया। इस दौरान उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 12 रन देकर 3 विकेट लिए। इसमें एक ओवर ऐसा था जिसमें राशिद ने एक भी रन नहीं दिया और दो विकेट भी निकाले। इस आईपीएल सीजन पहली बार है कि किसी गेंदबाज ने मेडन ओवर के साथ दो विकेट लिए हो।

5/ 5IPL 2020 SRH vs KXIP: वार्नर-बेयरेस्टो की रिकाॅर्डतोड़ पार्टनरशिप से लेकर फास्टेस्ट फिफ्टी तक बने ये रिकाॅर्ड
IPL 2020 SRH vs KXIP: वार्नर-बेयरेस्टो की रिकाॅर्डतोड़ पार्टनरशिप से लेकर फास्टेस्ट फिफ्टी तक बने ये रिकाॅर्ड

SRH के एक और गेंदबाज टी नटराजन ने भी इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की। नटराजन ने 3.5 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके। ये दोनों विकेट टेलेंडर्स के थे। नटराजन ने पहला शिकार शेल्डन काटरेल का किया जिन्हें जीरो रन पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद बैटिंग करने आए अर्शदीप सिंह को भी बिना खाता खोले नटराजन ने पवेलियन भेजा।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK