शहर चुनें close

'आर्टिकल 15' एक्टर आयुष्मान खुराना की कहानी उनकी फिल्मों की जुबानी

10 photos    |   Updated Date: Fri, 28 Jun 2019 09:18:00 (IST)
1/ 10'आर्टिकल 15' एक्टर आयुष्मान खुराना की कहानी उनकी फिल्मों की जुबानी
'आर्टिकल 15' एक्टर आयुष्मान खुराना की कहानी उनकी फिल्मों की जुबानी

विकी डोनर: 2012 में आई आयुष्मान खुराना की डेब्यु फिल्म ही उनकी पहली ऑफबीट कंट्रोवर्शियल फिल्म थी। स्पर्म डोनर जैसे सबजेक्ट पर बनी ये फिल्म कार्मशियली भी हिट रही थी। इस फिल्म के लिए आयुष्मान को बेस्ट मेल डेब्यु और इसी फिल्म के सांग पानी द रंग के लिए बेस्ट प्ले बैक सिंगर का अवॉर्ड भी मिला था।

2/ 10'आर्टिकल 15' एक्टर आयुष्मान खुराना की कहानी उनकी फिल्मों की जुबानी
'आर्टिकल 15' एक्टर आयुष्मान खुराना की कहानी उनकी फिल्मों की जुबानी

नौटंकी साला: एक कलाकार और एक आदमी के बीच दोस्ती के बारे में बताती 2013 की ये एक कॉमेडी फिल्म थी जो बताती है कि कैसे वे समस्याओं का सामना करते हैं और उन्हें हल करते हैं।

3/ 10'आर्टिकल 15' एक्टर आयुष्मान खुराना की कहानी उनकी फिल्मों की जुबानी
'आर्टिकल 15' एक्टर आयुष्मान खुराना की कहानी उनकी फिल्मों की जुबानी

बेवकूफियां: अगले साल 2014 में उन्होंने सोनम कपूर, ऋषि कपूर और नूपुर अस्थाना के साथ फिल्म बेवकूफियां की, ये एक रोमांटिक कॉमेडी थी। हांलाकि नौटंकी साला और बेवकूफियां दोनों फ्लॉप रहीं पर आयुष्मान की एक्टिंग सभी को पसंद आई।

4/ 10'आर्टिकल 15' एक्टर आयुष्मान खुराना की कहानी उनकी फिल्मों की जुबानी
'आर्टिकल 15' एक्टर आयुष्मान खुराना की कहानी उनकी फिल्मों की जुबानी

2015 में, आयुष्मान खुराना विभु पुरी की हवाईज़ादा में पल्लवी शारदा और मिथुन चक्रवर्ती के साथ लीड रोल में नजर आये। ये शिवकर बापूजी तलपड़े की बायोपिक थी। ये उनकी लगातार तीसरी फ्लॉप फिल्म साबित हुई।

5/ 10'आर्टिकल 15' एक्टर आयुष्मान खुराना की कहानी उनकी फिल्मों की जुबानी
'आर्टिकल 15' एक्टर आयुष्मान खुराना की कहानी उनकी फिल्मों की जुबानी

दम लगा के हईशा: ये सब बदला जब 2015 में ही उन्होंने शरत कटारिया निर्देशित फिल्म दम लगा के हईशा में डेब्युनेंट भूमि पेडनेकर के साथ काम किया।63 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में, दम लगा के हईशा ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म (हिंदी) का पुरस्कार जीता।

6/ 10'आर्टिकल 15' एक्टर आयुष्मान खुराना की कहानी उनकी फिल्मों की जुबानी
'आर्टिकल 15' एक्टर आयुष्मान खुराना की कहानी उनकी फिल्मों की जुबानी

मेरी प्यारी बिंदू: इसके बाद दो सात के ब्रेक के बाद खुराना ने 2017 में वापसी की और अक्षय रॉय के निर्देशन में बनी परिणीति चोपड़ा के साथ मेरी प्यारी बिंदू में काम किया।ये फिल्म भी एक रोमांटिक कॉमेडी थी।

7/ 10'आर्टिकल 15' एक्टर आयुष्मान खुराना की कहानी उनकी फिल्मों की जुबानी
'आर्टिकल 15' एक्टर आयुष्मान खुराना की कहानी उनकी फिल्मों की जुबानी

बरेली की बर्फी: इसके बाद इसी जॉनर में अगली फिल्म थी अश्विनी अय्यर तिवारी की कॉमेडी बरेली की बर्फी, जिसमें राजकुमार राव और कृति सैनेन भी इंपोर्टेंट रोल में थे।आयुष्मान ने फिल्म में एक राइटर का रोल प्ले किया जो बरेली की बर्फी नामक एक किताब लिख रहा था। फिल्म को सकारात्मक समीक्षा और व्यावसायिक सफलता दोनों मिली।

8/ 10'आर्टिकल 15' एक्टर आयुष्मान खुराना की कहानी उनकी फिल्मों की जुबानी
'आर्टिकल 15' एक्टर आयुष्मान खुराना की कहानी उनकी फिल्मों की जुबानी

शुभ मंगल सावधान: ये भी एक बोल्ड सब्जेक्ट पर बनी फिल्म थी जिसमें यौन शिक्षा जैसा विषय लिया गया था और फिल्म में खुराना के साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल में थीं।

9/ 10'आर्टिकल 15' एक्टर आयुष्मान खुराना की कहानी उनकी फिल्मों की जुबानी
'आर्टिकल 15' एक्टर आयुष्मान खुराना की कहानी उनकी फिल्मों की जुबानी

अंधाधुन: 2018 आयुष्मान खुराना के करियर का सबसे सफल साल रहा जब उनको दो फिल्मों के रिलीज के साथ क्रिटिकल एक्लेम और कॉमर्शियल सक्सेज दोनों मिलीं। पहली फिल्म थी श्रीराम राघवन की अंधाधुन जो एक ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर थी और इसमें राधिका आप्टे और तब्बू, के साथ उन्होंने आकाश नाम के अंधे पियानोवादक की भूमिका निभाई, जो अनजाने में एक हत्या के मामले में फंस जाता है। फिल्म अंधधुन में अपने प्रदर्शन के लिए, खुराना ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पद्मावत के लिए रणवीर सिंह के साथ फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड जीता।

10/ 10'आर्टिकल 15' एक्टर आयुष्मान खुराना की कहानी उनकी फिल्मों की जुबानी
'आर्टिकल 15' एक्टर आयुष्मान खुराना की कहानी उनकी फिल्मों की जुबानी

बधाई हो: इसके बाद आई अमित शर्मा द्वारा निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा फिल्म बधाई हो। इसमें आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता, गजराज राव, सुरेखा सीकरी, और सान्या मल्होत्रा के लीड रोल थे। फिल्म में एक मिडिल एज कपल की कहानी थी जिसमें मां का प्रेगनेंट होना बड़े बेटे का रोल कर रहे आयुष्मान को अपसेट कर देता है।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK