शहर चुनें close

सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक

26 photos    |   Updated Date: Tue, 07 Jun 2016 13:17:41 (IST)
1/ 26सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक
सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक

भारतीय आर्मी में हर जवान के लिए हर कैटेगरी में अलग-अलग रैंक होती है। भारतीय आर्मी में जवानों के लिए चार कैटेगरी हैं जिसमें हर एक जवान की अलग-अलग रैंक हैं। ये कैटेगरी इस प्रकार हैं सेरेमोनियल रैंक, कमीशंड ऑफिसर, जूनियर कमीशंड ऑफिसर(JCOs) और नॉन कमीशंड ऑफिसर(NCOs)

2/ 26सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक
सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक

फिल्‍ड मार्शल- ये सेरेमोनियल रैंक कहलाती है। फिलहाल भारत में एक भी फिल्‍ड मार्शल आर्मी में नहीं हैं। भूतवूर्व में ये रैंक अब तक सिर्फ late फिल्‍ड मार्शल Sam Hormusji Framji Jamshedji Manekshaw और late फिल्‍ड मार्शल Kodandera Madappa Cariappa को ही दि गई है। फिल्‍ड मार्शल सरर्विंग ऑफिसर होते है जिनको ये उपाधि मरते दम तक मिली रहती है। इनको कोई पेंशन नहीं मिलती है और इनकी सैलरी आर्मी स्‍टाफ के चीफ के बराबर होती है। आर्मी के हेडक्‍वाटर पर इनकी तैनाती होती है। इनकी वर्दी के कंधे और कॉलर पर बिल्‍ला होता है। इनके कंधो पर ये हरा रंग का बिल्‍ला होता है जिसपर नेशनल एमब्‍लम और दो तलवारे बनीं होती हैं।

3/ 26सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक
सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक

फिल्‍ड मार्शल के कॉलर का बिल्‍ला- फिल्‍ड मार्शल की वर्दी पर ये पांच सितारो वाला लाल रंग का बिल्‍ला होता है। ये सितारे गोल्‍डन कलर के होते हैं।

4/ 26सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक
सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक

जनरल- कमीशंड ऑफिसर में 9 रैंक होती हैं। इसमें जनरल, लेफ्टिनेंट, जनरल, मेजर जनरल, ब्रिगेडियर, कर्नल, कैप्‍टन और लेफ्टिनेंट ऑफिसर आते हैंजनरल रैंक के जवान कमीशिंड ऑफिसर कहलाते हैं। इनकी वर्दी के कंधो पर ये गहरे हरा रंग का बिल्‍ला होता है जिसमें नेशनल एम्‍बल्‍म एक सितारा और मयान के साथ तलवार बनी होती है।

5/ 26सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक
सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक

जनरल के कॉलर का बिल्‍ला- वर्दी के कंधो के साथ-साथ जनरल के कॉलर पर भी एक बिल्‍ला बना होता है। कॉलर पर क्रिमसन पैच होता है जिसपर चार गोल्‍डन सितारें बने होते हैं।

6/ 26सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक
सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक

लेफ्टिनेंट जनरल- इस कैटेगरी के ऑफिसर के नाम के आगे Lt. Gen लिखा जाता है। इनकी वर्दी के कंधो पर गहरे हरा रंग का बिल्‍ला होता है जिसपर नेशनल एम्‍बल्‍म और मयान के साथ तलवार बनी होती है।

7/ 26सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक
सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक

मेजर जनरल- इस कैटेगरी के ऑफिसर के नाम के आगे Maj. Gen लगा होता है। इनकी वर्दी के कंधो पर गहरे हरा रंग का बिल्‍ला होता है जिसपर सिर्फ एक सिताा बना होता है औ मयान के साथ तलवा बनी होती है।

8/ 26सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक
सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक

मेजर जनरल के कॉलर का बिल्‍ला- इनकी वर्दी के कॉलर पर भी लाल रंग का बिल्‍ला होता है जिसपर दो गोल्‍डन स्‍टार बने होते हैं।

9/ 26सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक
सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक

ब्रिगेडियर- इस कैटेगरी के ऑफिसर अपने नाम के आगे Brig लगाते हैं। इनकी वर्दी के कंधो पर भी गहरे हरे रंग का बिल्‍ला होता है जिसपर ट्रायंगल अरेंज्‍मेंट में तीन सितारें बने होते हैं और नेशनल एम्‍बल्‍म भी बना होता है।

10/ 26सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक
सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक

ब्रिगेडियर के कॉलर का बिल्‍ला- इनकी वर्दी के कॉलर पर भी बिल्‍ला बना होता है। ये बिल्‍ला लाल रंग का होता है जिसपर सिर्फ एक गोल्‍डन रेग का सितारा बना होता है।

11/ 26सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक
सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक

कर्नल- इस कैटेगरी के ऑफिसर के नाम के आगे Col लगा होता है। इनकी वर्दी के कंधो पर गहरे हरे रंग का बिल्‍ला होता है जिसपर गोल्‍डन रंग के दो सितारें और नेशनल एम्‍बल्‍म बना होता है।

12/ 26सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक
सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक

कर्नल के कॉलर का बिल्‍ला- इनकी वर्दी के कॉलर पर भी बिल्‍ला बना होता है। ये बिल्‍ला लाल रंग का होता है जिसपर गोल्‍डन रंग की पत्‍तियां बना होता हैं।

13/ 26सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक
सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक

लेफ्टिनेंट कर्नल- इन ऑफिसर की वर्दी के कंधों पर ही बिल्‍ला लगा होता है। ये बिल्‍ला गहरे हरे रंग का होता है जिसपर एक पांच प्‍वॉइंटेड सितारा और नेशनल एम्‍बल्‍म बना होता है। इन ऑफिसर के नाम के आगे Lt. Col लगा ह.जर- इस कैटेगरी के ऑफिसर के नाम के आगे Maj लगा होता है। इनकी वर्दी के कंधो पर गहरे रंग का बिल्‍ला होता है जिसपर नेशनल एम्‍बल्‍म बना होता है।

14/ 26सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक
सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक

कैप्‍टन- सभी कैप्‍टन अपने नाम के आगे Capt लगाते हैं। इनकी वर्दी पर कंधो पर गहरे हरे रंग का बिल्‍ला लगा होता है जिसपर तीन पांच प्‍वॉइंटेड सितारें बने होते हैं।

15/ 26सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक
सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक

रेजीमेंटल हवलदार मेजर- नॉन कमीशंड ऑफिसर(NCOs) में रेजीमेंटल हवलदार मेजर, रेजीमेंटल क्‍वाटर मास्‍टर हवलदार, कंपनी क्‍वाटर मास्‍टर हवलदार, हवलदार, नायक, लांस नायक और सिपाही आते हैं। इस रैंक के ऑफिसर की वर्दी के भुजाओं पर गहरे रंग का बिल्‍ला होता है इस बिल्‍ले पर अशोका लायन एम्‍बल्‍म बना होता है और अशोका चक्र भी बना होता है।

16/ 26सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक
सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक

नायब सूबेदार- इस कैटेगरी के ऑफिसर के नाम के आगे Nb.Sub लगा होता है। इनकी वर्दी के कंधो पर गहरे हरे रंग का बिल्‍ला बना होता है जिसपर लाल एवं गोल्‍डन रंग की लाइन बना होती है और सिर्फ एक गोल्‍डन स्‍टार बना होता है।

17/ 26सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक
सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक

सूबेदार- इस कैटेगरी के ऑफिसर के नाम के आगे Sub लगा होता है। इनकी वर्दी के कंधो पर गहरे हरे रंग का बिल्‍ला बना होता है जिसपर लाल एवं गोल्‍डन रंग की लाइन बना होती है और दो गोल्‍डन स्‍टार बने होते हैं।

18/ 26सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक
सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक

सुबेदार मेजर- जूनियर कमीशंड ऑफिसर(JCOs) में सुबेदार मेजर, सूबेदार और नायब सूबेदार आते हैं। सूबेदार मेजर ऑफिसर के नाम आगे Sub. Maj लगता है। इनकी वर्दी के कंधो पर गहरे हरे रंग का बिल्‍ला बना होता है जिसपर लाल एवं गोल्‍डन रंग की लाइन बना होती है और नेशनल एम्‍बल्‍म बना होता है।

19/ 26सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक
सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक

लेफ्टिनेंट- इनके नाम के आगे Lt लगा होता है। इनकी वर्दी के कंधो पर गहरे हरे रंग का बिल्‍ला लगा होता है जिसपर दो पांच प्‍वॉइंटेड सितारें बने होते हैं।

20/ 26सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक
सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक

लेफ्टिनेंट जनरल के कॉलर का बिल्‍ला- इनकी वर्दी के कॉलर पर लाल रंग का बिल्‍ला होता है जिसपर तीन गोल्‍डन स्‍टार बने होते हैं।

21/ 26सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक
सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक

सिपाही- इनको सिपाही के साथ-साथ गनर, राइफलमैन या सैपर भी कहते हैं। इनकी वर्दी पर कोई बिल्‍ला नहीं लगा होता है।

22/ 26सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक
सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक

लांस नायक- इनके भुजाओं पर लगे हुए बिल्‍ले में सिर्फ एक सफेद रंग की पट्टी बना होती है।

23/ 26सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक
सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक

नायक- इनका शॉर्ट फॉर्म NK होता है। इनके भुजाओं पर लगे हुए बिल्‍ले में दो सफेद रंग की पट्टियां बनी होती हैं।

24/ 26सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक
सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक

रेजीमेंटल क्‍वाटर मास्‍टर हवलदार- इस रैंक के ऑफिसर की वर्दी के भुजाओं पर भी गहरे रंग का बिल्‍ला होता है जिसपर सिर्फ अशोका लायन एम्‍बल्‍म बना होता है।

25/ 26सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक
सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक

कंपनी क्‍वाटर मास्‍टर हवलदार- इनकी वर्दी की भुजाओं पर बिल्‍ला बना होता है। इस बिल्‍ले में तीन सफेद पट्टियां बनी होती हैं और इसके साथ ही अशोका लायन एम्‍बल्‍म भी बना होता है।

26/ 26सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक
सितारे देखकर आप भी पहचान सकेंगे आर्मी ऑफिसर के रैंक

हवलदार- इनकी वर्दी की भुजाओं पर लगे हुए बिल्‍ले में तीन सफेद पट्टियां बनी होती हैं।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK