इस वेडिंग कपल ने भागकर शादी की है, या फिर शादी के बाद भाग रहे हैं, समझना जरा मुश्किल है। शायद पार्टी देने से बचने के लिए ये दोनों भागे जा रहे हैं। खैर जो भी हो यह फोटो वाकई बहुत खुशनुमा और रोमांटिक है।
शादी कोई हंसी खेल नहीं! तभी तो 9 हजार तस्वीरों में से चुनी गईं दुनिया की ये 10 बेस्ट वेडिंग फोटो


राजस्थान के एक शाही किले में शादी से ठीक पहले खूबसूरत और पारम्परिक लहंगा पहने खड़ी ये भारतीय दुल्हन वाकई दिल चुराने वाला नजारा पेश कर रही है। इस देशी दुल्हन की तारीफ में आपको कुछ कहना है क्या?

तू मेरे दिल में बसती है, आज और हमेशा.... फोटोग्राफर ने इस कपल के वेडिंग फोटोशूट को अपनी क्रिएटीविटी से लाजवाब बना दिया है।

सितारों की तरह बरसते इन स्पार्कल्स के बीच खड़े की इस क्यूट यहूदी कपल की खूबसूरती वाकई दिल छू लेने वाली है।

समंदर के किनारे बारिश की हल्की फुहारों के बीच इस शादी का एक एक पल वाकई यादगार बन रहा है। उनके लिए और हमारे लिए भी....

झिलमिलाते सितारों की छांव में हम तुम यहां हों, वहां हों.... चारो ओर प्यार का जहां हों।

जीवनसाथी कहलाने और सच्चा जीवन साथी बनने के बीच का यह पल हर एक कपल के दिल को करीब से छू रहा है।

होटल और पैलेस में तो पूरी दुनिया शादी करती है। जंगल में शादी करने का अपना ही ऐडवेंचर और फन है। कुछ कहा आपने....?

बर्फ की बारिश, चांद की चांदनी, टिमटिमाते बल्ब की झालर के बीच खड़ा यह कपल कितना प्यारा दिख रहा है।

छोड़ो कल की बातें और चिंता और फिक्र, यह शादीशुदा जोड़ा शादी के बाद शायद यही नजारा बयां कर रहा है।