शहर चुनें close

तस्‍वीरों में देखें, इंडिया की टॉप 10 स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स

10 photos    |   Updated Date: Sat, 28 Mar 2015 13:21:27 (IST)
1/ 10तस्‍वीरों में देखें, इंडिया की टॉप 10 स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स
तस्‍वीरों में देखें, इंडिया की टॉप 10 स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स

KTM Duke 390 :- बजाज कंपनी की यह बाइक 2013 में उतारी गई थी. इसका डिजाइन अन्‍य बाइक्‍स से काफी अलग है. इसीलिए इसे नेक्‍ड टाइप बाइक की कैटेगरी में डाला गया है. इसकी कीमत 1.80 लाख रुपये है. Duke 390 में 22-25 km/ltr का माइलेज मिलेगा. इसमें Four-stroke, 375cc का फोर-स्‍ट्रोक वाला इंजन लगा हुआ है. वहीं इसमें 6 स्‍पीड गियर बॉक्‍स भी लगा हुआ है.

2/ 10तस्‍वीरों में देखें, इंडिया की टॉप 10 स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स
तस्‍वीरों में देखें, इंडिया की टॉप 10 स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स

Bajaj Pulsar 220 :- बजाज पल्‍सर 220 सबसे स्‍टाईलिश बाइक मानी जाती है. कंपनी ने इसे दो वैरिएंट में उतारा था. वहीं आकर्षक कलर शेड्स भी मिलेंगे. इसमें 220cc का DTS-I engine लगा हुआ है. हालांकि माइलेज की बात करें तो यह 44 kmpl तक का माइलेज दे सकती है. इसमें 5 गियर बॉक्‍स भी लगे हुए हैं. Pulsar 220 की कीमत 81,400 रुपये है.

3/ 10तस्‍वीरों में देखें, इंडिया की टॉप 10 स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स
तस्‍वीरों में देखें, इंडिया की टॉप 10 स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स

Hero Karizma ZMR :- डिजाइज और लुक के लिहाज से यह नंबर वन बाइक है. हीरो ने इंडिया में अपने कस्‍टमर्स को Karizma ZMR के रूप में शानदार तोहफा दिया था. यह स्‍पोर्ट्स बाइक काफी पॉपुलर है. हीरो ने इसे 2 वैरिएंट्स में उतारा था. Karizma ZMR में 223cc का 4 स्‍ट्रोक इंजन मिलेगा. वहीं साथ ही 5 गियर बॉक्‍स भी मिलेंगे. परफार्मेंस के मामले में यह काफी अच्‍छी है. इसके अलावा इसमें 35-45kmpl का माइलेज भी मिलेगा. कीमत की बात करें, तो इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 98,800 रुपये है.

4/ 10तस्‍वीरों में देखें, इंडिया की टॉप 10 स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स
तस्‍वीरों में देखें, इंडिया की टॉप 10 स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स

Yamaha YZF R15 V 2.0 :- हीरो और बजाज को टक्‍कर देने के लिए यामाहा ने R15 को मार्केट में उतारा. यह स्‍पोर्ट्स बाइक काफी पॉपुलर रही और युवाओं को काफी पसंद आई. इसमें 149.8cc का 4-stroke लगा हुआ है. इसके अलावा यह 32kmpl का माइलेज भी देती है. इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्‍क ब्रेक लगे हुए हैं. इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 1,12,000 रुपये है.

5/ 10तस्‍वीरों में देखें, इंडिया की टॉप 10 स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स
तस्‍वीरों में देखें, इंडिया की टॉप 10 स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स

Hyosung GT 250R :- 249cc के V-Twin 4stroke इंजन वाली GT 250R काफी स्‍टाईलिश बाइक है. हाईवे पर यह 30kmpl और शहर के अंदर 25kmpl का माइलेज प्रदान करती है. इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 2,75,000 रुपये है.

6/ 10तस्‍वीरों में देखें, इंडिया की टॉप 10 स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स
तस्‍वीरों में देखें, इंडिया की टॉप 10 स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स

KTM Duke 200 :- इस बाइक में 199.50cc का दमदार इंजन लगा हुआ है. वहीं डिजाइन में भी यह बेहद खास है. कंपनी ने इसे व्‍हॉइट और ब्‍लैक कलर में उतारा है. Duke 200 में 35 -45 kmpl का माइलेज मिलेगा. इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 1,32,950 रुपये है.

7/ 10तस्‍वीरों में देखें, इंडिया की टॉप 10 स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स
तस्‍वीरों में देखें, इंडिया की टॉप 10 स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स

Bajaj Pulsar 200 NS :- बजाज की यह बाइक उम्‍मीद के मुताबिक पॉपुलर नहीं हो सकी. इसमें 200cc का 4-valve-Triple Spark इंजन लगा हुआ है. हाईवे पर यह 58kmpl और शहर के बीच 35kmpl का माइलेज देती है. इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 85,200 रुपये है.

8/ 10तस्‍वीरों में देखें, इंडिया की टॉप 10 स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स
तस्‍वीरों में देखें, इंडिया की टॉप 10 स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स

Honda CBR 250R :- 2013 में होंडा द्वारा लॉन्‍च की गई CBR 250R काफी पॉपुलर स्‍पोर्ट्स बाइक मानी जाने लगी. इसका पॉवरफुल इंजन परफार्मेंस में जान डाल देता है. इसमें 249.6cc का 4-stroke इंजन लगा हुआ है. यह हाईवे पर 35kmpl और शहर में 25kmpl का माइलेज देती है. कीमत की बात करें, तो यह 1,57,000 रुपये में मिलेगी.

9/ 10तस्‍वीरों में देखें, इंडिया की टॉप 10 स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स
तस्‍वीरों में देखें, इंडिया की टॉप 10 स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स

Kawasaki Ninja 300 :- यंगस्‍टर्स की ड्रीम बाइक कही जाने वाली Ninja 300 लड़कों को बहुत पसंद आती है. इसमें 296cc का Four-stroke इंजन लगा हुआ है. यह हाईवे पर 28kmpl और शहर के अंदर 22kmpl का माइलेज प्रदान करती है. इसमें 6 मैनुअल गियर भी लगे हुए हैं. हालांकि यह हाईरेंज स्‍पोर्ट्स बाइक है, जिसकी कीमत 3,00,000 रुपये है.

10/ 10तस्‍वीरों में देखें, इंडिया की टॉप 10 स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स
तस्‍वीरों में देखें, इंडिया की टॉप 10 स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स

Honda CBR 150R :- होंडा की CBR 150R स्‍पोर्ट्स बाइक भी इस लिस्‍ट में शामिल है. कंपनी ने इसे स्‍टैंडर्ड और डीलक्‍स दो वैरिएंट्स में उतारा ह‍ै. CBR 150R में 149.4cc का 4-stroke इंजन लगा हुआ है. वहीं हाईवे पर यह 45kmpl और शहर के अंदर 32kmpl का माइलेज प्रदान करती है. इसकी कीमत 1,20,000 रुपये है.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK