भारतीय युवा ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल इस साल टी-20 में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। राहुल ने 13 मैचों मे 36.00 की औसत से 324 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं।
Flashback 2018 : इन 10 भारतीयों ने टी-20 में बनाए सबसे ज्यादा रन, कोहली टाॅप 5 में भी नहीं


इस लिस्ट में चौथा नाम मध्यक्रम बल्लेबाज मनीष पांडेय का आता है। मनीष ने साल 2018 में 13 टी-20 मैच खेेले जिसमें उन्होंने 74.75 की औसत से 299 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना पांचवें नंबर पर आते हैं। रैना ने इस साल भारत के लिए 13 टी-20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 27.09 की औसत से 298 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतक भी है।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जिन्हें रन मशीन भी कहा जाता है, इनका बल्ला टी-20 में नहीं चला। वह इस लिस्ट में छठवें नंबर पर हैं। कोहली ने 10 मैचों मं 30.14 की औसत से 211 रन बनाए। इस दौरान विराट के बल्ले से एक अर्धशतक निकला।

हिटमैन रोहित शर्मा का भी इस साल टी-20 में जमकर बल्ला चला है। टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित ने इस साल सबसे ज्यादा 19 टी-20 मैच खेेले जिसमें उन्होंने 36.87 की एवरेज से 590 रन बनाए। इस दौरान रोहित के बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक निकले।

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने इस साल सात टी-20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 41.00 की औसत से कुल 123 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने इस साल 8 टी-20 मैच खेले जिसमें कुल 117 रन बनाए।

भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने इस साल डेब्यू किया और कुल 8 टी-20 मैच खेले जिसमें 114 रन बनाए।

टीम इंडिया के गब्बर बल्लेबाज शिखर धवन इस साल भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। धवन ने 2018 में 18 मैच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें उन्होंने 40.52 की औसत से 689 रन बनाए। इस दौरान गब्बर के बल्ले से छह अर्धशतक निकले।

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक सातवें नंबर पर आते हैं। कार्तिक ने इस साल 13 टी-20 मैच खेले जिसमें 90.50 की औसत से 181 रन बनाए।