इस लिस्ट में दूसरा नाम रोहित शर्मा का आता है। रोहित भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान हैं और वह बल्लेबाजी में ही नहीं फील्डिंग में भी अपना सौ प्रतिशत देते हैं। रोहित ने इस साल वनडे और टी-20 में कुल 18 कैच पकड़े।
Flashback 2018 : बल्लेबाजी में आगे तो फील्डिंग में पीछे हैं विराट, 2018 में इन पांच भारतीयों ने पकड़े सबसे ज्यादा कैच


भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम तीसरे पर आता है। वैसे विराट बल्लेबाज नंबर वन हैं मगर फील्डिंग में वह अपने साथी खिलाड़ियों से थोड़ा पीछे हैं। विराट ने वनडे और टी-20 में कुल 15 कैच लपके हैं।

साल 2018 टीम इंडिया के कुंग-फू पांड्या के लिए मिला-जुला रहा। वह काफी समय से चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हैं, हालांकि फील्डिंग की बात करें तो पांड्या भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में गिने जाते हैं। इस साल पांड्या ने वनडे और टी-२० में कुल 11 कैच लपके।

भारत के बाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज सुरेश रैना हमेशा से एक अच्छे फील्डर रहे हैं। रैना को इस साल बहुत कम मैच खेलने को मिले मगर उन्होंने वनडे और टी-20 में कुल 12 कैच अपने नाम किए।

टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन बेहतरीन फील्डरों में शुमार हैं। धवन ने वनडे और टी-20 मिलाकर इस साल कुल 19 कैच पकड़े। वह 2018 में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।