शहर चुनें close

दिग्‍विजय सिंह के पहले भी इश्‍क में गिरफ्तार हुए राजनेता

5 photos    |   Updated Date: Wed, 30 Apr 2014 16:49:58 (IST)
1/ 5दिग्‍विजय सिंह के पहले भी इश्‍क में गिरफ्तार हुए राजनेता
दिग्‍विजय सिंह के पहले भी इश्‍क में गिरफ्तार हुए राजनेता

केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को बिजनेसवुमन सुनंदा पुष्‍कर के साथ इश्‍क के चलते अपनी कुर्सी तक गंवानी पड़ी थी. जिसके बाद दोनों केरल के पलक्‍काड में अगस्‍त 2010 में विवाह बंधन में बंध गए. हालांकि यह रिश्‍ता लंबा नहीं चला. सुनंदा पुष्‍कर को जनवरी 2014 में नई दिल्‍ली स्‍थित लीला होटल के अपने कमरे में मृत पाया गया. इसके पहले सुनंदा में पाकिस्‍तानी जर्नलिस्‍ट मेहर तरार के साथ अपने पति के रिश्‍तों को लेकर टवीट किए थे.

2/ 5दिग्‍विजय सिंह के पहले भी इश्‍क में गिरफ्तार हुए राजनेता
दिग्‍विजय सिंह के पहले भी इश्‍क में गिरफ्तार हुए राजनेता

2008 में हरियाणा के सीएम भजनलाल के बेटे और स्‍टेट के डिप्‍टी सीएम चंदरमोहन और फिजा की लव स्‍टोरी ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी. पहले से शादीशुदा चंदरमोहन असिस्‍टेंट एडवोकेट जनरल अनुराधा बाली के साथ अपने रिश्‍ते को नाम देने के लिए धर्मपरिवर्तन कर चांद और वह फिजा बन गईं. इसके बाद दोनों ने शादी रचा ली. बहरहाल यह शादी ज्‍यादा दिनों तक टिक नहीं सकी और जुलाई 2009 में दोनों अलग हो गए.

3/ 5दिग्‍विजय सिंह के पहले भी इश्‍क में गिरफ्तार हुए राजनेता
दिग्‍विजय सिंह के पहले भी इश्‍क में गिरफ्तार हुए राजनेता

2007 में पंजाब के एक्‍स चीफ मिनिस्‍टर अमरिंदर सिंह और 50 वर्षीय पाकिस्‍तानी जर्नलिस्‍ट अरूसा आलम के बीच अफेयर की खबर सुर्खियां बनीं. इस बात का खंडन करने के लिए चंडीगढ में प्रेस कांफ्रेंस बुलाई गई. जिसमें दोनों ने यह दावा किया कि वह सिर्फ अच्‍छे दोस्‍त हैं और कुछ नहीं. दोनों की मुलाकात 2004 में तब हुई जब अमरिंदर सिंह पाकिस्‍तान दौरे पर गए हुए थे. अरूसा आलम पाकिस्‍तान के सोशल सर्किल में रानी जनरल के नाम से जानी जाने वाली अकलीन अख्‍तर की बेटी हैं.

4/ 5दिग्‍विजय सिंह के पहले भी इश्‍क में गिरफ्तार हुए राजनेता
दिग्‍विजय सिंह के पहले भी इश्‍क में गिरफ्तार हुए राजनेता

1993 में आंध्र प्रदेश के तीन बार सीएम रहे मशहूर एक्‍टर एनटी रामाराव ने 70 साल की उम्र में लक्ष्‍मी पार्वती से शादी की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था. कहा जाता है दोनों उस वक्‍त करीब आए जब लक्ष्‍मी एनटीआर के जीवन पर किताब लिख रही थीं. एनटीआर की फैमिली ने उन्‍हें कभी स्‍वीकार नहीं किया.

5/ 5दिग्‍विजय सिंह के पहले भी इश्‍क में गिरफ्तार हुए राजनेता
दिग्‍विजय सिंह के पहले भी इश्‍क में गिरफ्तार हुए राजनेता

नारायण दत्‍त तिवारी पहले तो उज्‍जवला शर्मा के साथ अपने रिश्‍ते को नकारते रहे लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद हुए डीएनए टेस्‍ट से जब यह साबित हो गया कि रोहित शेखर उन दोनों की ही संतान है तब उन्‍होंने इस सच्‍चाई को स्‍वीकार करने में ही भलाई समझी. रोहित शेखर ने इस संबंध में 2008 में याचिका दायर की थी जिस पर फैसला 2012 में आया. कहा जाता है कि उज्‍जवला शर्मा और एनडी तिवारी 60 के दशक में करीब आए.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK