एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी को लेकर काफी समय से चर्चा थी। बीच में कोरोना महामारी के चलते शादी टली भी। मगर रविवार को दोनों एक-दूसरे के हो गए।
Varun Dhawan wedding pics: शादी के बाद वरुण-नताशा की ये तस्वीरें फैंस को आ रही खूब पसंद
वरुण-नताशा ने अलीबाग में एक रिजाॅर्ट में शादी रचाई। यह एक प्राइवेट सेरेमनी थी। जिसमें कपल के खास लोग ही शामिल हुए। परिवार के सदस्यों के अलावा बालीवुड से जुड़ी कुछ हस्तियां सेरेमनी का हिस्सा बनी।
शादी के बाद वरुण ने अपनी दो तस्वीरें भी फैंस के साथ साझा की। जिसमें एक फोटो में कपल हंसता हुआ नजर आ रहा। वहीं दूसरी तस्वीर में वरुण और नताशा फेरे लेते हुए नजर आ रहे।
कुछ तस्वीरों में कपल रोमांटिक अंदाज में भी नजर आया। एक तस्वीर में वरुण और नताशा एक-दूसरे को प्यार से देख रहे हैं।
वहीं शादी के तुंरत बाद कपल ने बाहर आकर तस्वीरें भी खिंचवाई। वरुण पत्नी नताशा का हाथ पकड़े हुए नजर आए। इस दौरान कपल काफी खूबसूरत लग रहा था।
वरुण और नताशा मैचिंग वेडिंग ड्रेस पहने हुए थे। वरुण जहां ग्रे कलर की शेरवानी पहने हुए थे वहीं नताशा इसी कलर का लहंगा पहने हुए दिखी।
बता दें वरुण और नताशा की शादी का आयोजन काफी सख्त प्रोटोकाल के तहत किया गया। किसी को भी फोन लाने की अनुमति नहीं दी गई थी।