फूलपुर लोकसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने बनाया कंट्रोल रूम

ALLAHABAD: आपके दीवार पर किसी प्रत्याशी का प्रचार-प्रसार जबरन किया जा रहा है या चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ा कोई मामला सामने आया है। फूलपुर लोकसभा उपचुनाव से जुड़ी ऐसी कई शिकायतें अब तत्काल कर सकते हैं। जिला प्रशासन ने शिकायतों को दर्ज कराने के लिए कंट्रोल रूम खोल दिया है। चुनावी कंट्रोल रूम चौबीस घंटे काम करेगा और शिफ्ट वाइज कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी यहां लगाई जाएगी।

फटाफट होगा एक्शन

जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम की स्थापना के साथ आने वाली शिकायतों के निस्तारण तत्काल किए जाने के आदेश दिए हैं। इसकी रिपोर्टिग कंट्रोल रूम को संबंधित अधिकारी को करनी होगी। शिकायत निस्तारण का फीड बैक लेकर इसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को दी जाएगी। कंट्रोल रूम के नंबर 0532-2440515 पर 24 घंटे शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी एडीएम नजूल चतुर्भुज गुप्ता को बनाया गया है।

प्रत्येक शिफ्ट में बदलेंगे प्रभारी

सह प्रभारी डीएसटीओ राजेश सिंह को बनाया गया है। शिफ्ट वार प्रभारी अधिकारी डीपीओ मनोज कुमार राव, जन दिव्यांग कल्याण अधिकारी विपिन उपाध्याय और सीडीपीओ को बनाया गया है। इसके अलावा जिला अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग के अरविंद कुमार को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम सुहास एलवाई ने कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों के निस्तारण में चौकसी बरतने के आदेश दिए है। बताया गया कि जल्द ही जिले की समस्त विधानसभाओं के लिए कॉल सेंटर की स्थापना भी की जानी है।

24 घंटे के भीतर कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का निस्तारण किया जाना है। इसका आदेश संबंधित अधिकारियों को दे दिया गया है। कंट्रोल रूम चुनाव के दौरान पूरे चौबीस घंटे संचालित होगा।

-महेंद्र कुमार राय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, इलाहाबाद