कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 20 वर्ष पहले अफगानिस्तान में अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं ने तालिबान के चंगुल से मुल्क को आजाद करवाया। देश में एक सरकार का गठन भी किया गया। दुनिया को लगा कि अब यहां असली लोकतंत्र स्थापित हो जाएगा। विकास शुरू होगा तथा लोगों का जीवन सुखी हो जाएगा। अभी गठबंधन सैनिकों की पूरी तरह वापसी हुई भी नहीं थी कि तालिबान ने देश की सत्ता पर कब्जा कर लिया। फिर क्या था लोग एक बार फिर से इस्लामिक कानून के डर से देश छोड़ कर बाहर जाने के लिए काबुल एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में जुटने शुरू हो गए। एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी देख अमेरिकी सैनिकों ने गोलीबारी की, जिनमें कुछ लोगों की भगदड़ तथा गोली लगने से मौत हो गई। कुछ लोग अमेरिकी एयरफोर्स के मालवाहक जहाज में लटक गए, जिनमें से कुछ लोगों की आसमान से गिर कर मौत हो गई।

काबुल से एजेंसी (एपी/एएफपी/राॅयटर्स) इनपुट सहित।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर सोमवार को अमेरिकी एयर फोर्स का मालवाहक जहाज सी-17 के साथ रनवे पर सैकड़ों लोग दौड़ लगा रहे थे। तालिबान के कब्जे में काबुल के आने के बाद हवाई अड्डे में हजारों अफगान की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोग हवाई जहाज पर लटक गए जिनमें से कुछ लोगों की आसमान से गिरकर मौत हो गई। फोटो : एपी

काबुल एयरपोर्ट से बाहर आ रहे लोगों का बैग चेक करता तालिबान लड़ाका। फोटो : वकील किशोर/एएफपी

अफगानिस्तान में नियंत्रण के बाद तालिबान लड़ाके काबुल की सुरक्षा में तैनात दिख रहे हैं। फोटो : राॅयटर्स

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान का नियंत्रण होने के बाद इटली की एक नागरिक अपना सामान लेकर इटली वापस जाने के लिए जाते हुए। फोटो : राॅयटर्स

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर तालिबान लड़ाके पुलिस वाहन में घूमते हुए। फोटो : राॅयटर्स

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मसूद स्वायर पर पूर्व अफगान कमांडर अहमद शाह मसूद की तस्वीर के सामने खड़ा एक तालिबान लड़ाका। फोटो : वकील किशोर/एएफपी

अफगानिस्तान की जेल से रिहा हो रहे एक व्यक्ति के स्वागत में पाकिस्तान-अफगानिस्तान फ्रेंडशिप गेट क्राॅसिंग प्वाइंट पर तालिबानी झंडे के साथ भीड़ की शक्ल में जमा लोग। फोटो : राॅयटर्स/सईद अली अचकाजी

अफगान प्रेसिडेंशियल पैलेस के बाहर मेन गेट पर सोमवार को एक वाहन पर मशीन गन संभाले एक तालिबान लड़ाका। फोटो : एपी/रहमत गुल

International News inextlive from World News Desk