नई दिल्ली (आईएएनएस)। जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने की प्रक्रिया को लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल की गई है। इस पीआईएल को वकील एमएल शर्मा ने दाखिल किया है। उन्होंने अपनी याचिका में अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को लेकर जारी की गई अधिसूचना को असंवैधानिक बताया है और कहा है कि सरकार इस तरीके का काम करके देश में मनमानी कर रही है। इसके अलावा याचिका में यह भी कहा गया है कि राष्ट्रपति का आदेश असंवैधानिक है और केंद्र को संसदीय मार्ग अपनाना चाहिए। शर्मा बुधवार को शीर्ष न्यायालय के समक्ष अपनी याचिका की तुरंत सुनवाई का अनुरोध कर सकते हैं। 

Article 370 पर राहुल गांधी बोले, सरकार कर रही शक्तियों का दुरुपयोग

लोकसभा में बिल पर बहस

सोमवार को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर को लेकर बिल पेश किए। इसमें जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प व जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन का प्रस्ताव व जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक भी पेश किया। इस दाैरान पूरे दिन इन विधेयकों पर बहस हुई। इसके बाद शाम को राज्यसभा में अनुच्छेद 370 संबंधी प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया। राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक भी पास हो गया। वहीं आज लोकसभा में इस बिल पर चर्चा जारी है।

National News inextlive from India News Desk