- तीर्थ पुरोहितों ने डिप्टी सीएम से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ:

संगम किनारे सेना द्वारा की गई कार्रवाई से नाराज तीर्थपुरोहितों ने रविवार को संगम किनारे धरना शुरू किया। पहले दिन बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे। शाम को तीर्थपुरोहितों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी सीएम केशव मौर्या से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिस पर डिप्टी सीएम ने मदद का आश्वासन दिया।

डिप्टी सीएम ने जल्द निस्तारण का दिया आश्वासन

तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि सैकड़ों वर्षो से संगम किनारे तीर्थ पुरोहित स्नानार्थियों व श्रद्धालुओं को धार्मिक क्रियाएं कराते चले आ रहे हैं। कई पीढि़यां बीत चुकी हैं, परंपरा कायम है। लेकिन अब परंपरा का निर्वहन कैसे होगा। शाम को तीर्थ पुरोहितों ने सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। जिस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि सेना सम्पदा अधिकारी जो लखनऊ में मौजूद हैं, जिनकी देखरेख में सम्पदा का दायित्व है उनसे वार्ता कर निस्तारण कराया जायेगा। डिप्टी सीएम से मिलने वालों में प्रयागवाल सभा के सुभाष पांडेय, अजय पांडेय, राजेंद्र पालीवाल, राम कृष्ण तिवारी, राजेश तिवारी, मनोज कराही, आशुतोष पालीवाल, अमित पांडेय, बांके बिहारी तिवारी, अम्बर पांडेय, गोकुल पाठक, पन्नू लाल शर्मा, उदय मिश्र, राजेश पाठक, श्रवण शर्मा, अमित बैध, त्रिवेणी प्रसाद मिश्र, गौरव पांडेय आदि मौजूद रहे।