मोगा (एएनआई)। पंजाब के मोगा के पास भारतीय वायुसेना का मिग -21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी ने शुक्रवार सुबह कहा कि पंजाब मोगा के पास कल देर रात भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के वक्त विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई। भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना में पायलट, स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी को खो दिया।

अभिनव चौधरी, गंभीर रूप से घायल हो गए थे
भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना की जानकारी ट्विटर पर देते हुए कहा कि इस हादसे में पायलट, स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी, गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इससे उनकी सांसे थम गई।वायुसेना ने कहा भारतीय वायुसेना इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। वायुसेना ने कहा कि पश्चिमी सेक्टर में बाइसन विमान से हुई दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (COI) का आदेश दिया गया है।

National News inextlive from India News Desk