वाराणसी (ब्यूरो)। Pindra Uttar Pradesh (UP) Assembly Election Result 2022 Live Update: वाराणसी जिले की पिंडरा सीट से वर्तमान विधायक अवधेश कुमार सिंह ने यह सीट फिर से जीत ली है। उन्‍होंने 35559 मतों से बसपा के बाबूलाल को हराया है। अवधेश सिह को 84325 वोट मिले, जबकि बाबूलाल को 48766 मत प्राप्‍त हुए। पिंडरा विधानसभा क्षेत्र वाराणसी जिले में आता है। इस जिले में पिंडरा के अलावा अजगरा, शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट और सेवापुरी सहित 8 विधानसभा क्षेत्र हैं। यहां सातवें चरण में 7 मार्च, 2022 को मतदान हुआ था।

Pindra Uttar Pradesh (UP) Assembly Election Candidates 2022

पिंडरा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने वर्तमान विधायक अवधेश कुमार सिंह पर एक फिर भरोसा जताते हुए उन्हें बीजेपी का उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने अजय राय, अपना दल के ने राजेश कुमार सिंह और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने बाबूलाल को मुकाबले के लिए मैदान में उतारा है।

Pindra Uttar Pradesh (UP) Assembly Election Result 2017

2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पिंडरा से बीजेपी के अवधेश कुमार सिंह 90614 वोट प्राप्त करके विधायक बने थे। बीएसपी के बाबूलाल निकटतम प्रतिद्वंद्वी थी। उन्हें 53765 वोट मिले थे। दोनों प्रत्याशियों की हार का अंतर 36849 वोट था। उस समय यहां 59.67 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2017 में यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 186708 और महिला मतदाताओं की संख्या 155817 थी। इस विधानसभा में उस समय कुल मतदाता 342536 थे।