2010 में लांच हुई इस साइट की बड़ी तेजी से ग्रोथ हुई है. इस साइट ने 9 महीनों में ही 10 मिलियन यूजर्स क्रॉस कर लिए थे.

इस साइट को मेल्स से ज्यादा फीमेल्स यूज करते हैं, और शायद इसीलिए इस साइट पर सबसे फेवरेट टॉपिक्स फैशन और रेसेपीज हैं. इन टॉपिक्स ने सबसे तेजी से पॉपुलेरिटी गेन करके  फेवरेट्स की लिस्ट को टॉप पोजिशन पर अपनी जगह बना ली है.

लास्ट जून तक इसके 1.2 मिलियन यूनीक विजिटर्स थे जो सिर्फ एक साल में बढ़कर 31.2 मिलियन हो गए हैं.

अभी कुछ दिनों पहले पिंटरेस्ट को अपनी साइट पर पिन किए हुए मैटर की वजह से कॉपीपाइट इशूज को फेस करना पड़ा था. इस चीज को ध्यान में रखते हुए पिंटरेस्ट ने पिंन्ड मेटिरीयल पर चेक रखने के लिए एक तरीका निकाला है. लाइन ऑफ वेब कोड के थ्रू साइट अब्जेक्शनेबल कंटेंट को ब्लॉक कर सकती है.