- गांधी से घटेगा वाहनों का दबाव, जाम से मिलेगी मुक्ति

PATNA

: पटना से गंगा पार हाजीपुर जाने में गांधी सेतु पर आपका जाम से सामना नहीं होगा। सेतु के समानांतर गायघाट में 1.7 अरब की लागत वाला पीपा पुल बनकर तैयार हो गया है। बुधवार देर शाम निर्माण कंपनी के निदेशक शैलेन्द्र कुमार, पुल निर्माण निगम के कनीय अभियंता सैयद हसन और राजेश कुमार ने चार पहिया वाहन से पीपा पुल पार किया। पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि अभी पुल का ट्रायल लिया जा रहा है। पूरी तरह से यह पुल वाहनों के आवागमन के लिए तैयार नहीं है। कमियों को दूर करने का काम जारी है।

रात में जा सकेंगे वाहन

पटना के गायघाट एवं वैशाली के तेरसिया गांव स्थित गंगा तट को जोड़ने वाले इस पीपा पुल से रात और दिन में छोटे चार पहिया और दो पहिया वाहनों की आवाजाही होगी। गायघाट से लेकर गंगा तट के बीच के मार्ग में अभी कई रुकावटें हैं। मार्ग में अतिक्रमण और रास्ता खराब है। पुलिस कर्मी की तैनाती एवं रात्रि के लिए लाइट की व्यवस्था नहीं हुई है। सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा है। दलदल वाले मार्ग पर लोहे का प्लेट वाहनों के परिचालन के लिए बिछाया गया है। जमीन धंस रही है। हाजीपुर की ओर से पुल पर प्रवेश करने वाली कई बाइक को गायघाट उतरने में बहुत परेशानी हुई।

-200

मीटर दूर गांधी सेतु से इस बार बन रहा पीपा पुल।

-185

पीपा से तैयार किया गया है पुल।

- 1.7 अरब रुपए खर्च किए गए हैं पुल पर।

-5

वर्षों तक निर्माण कंपनी को करना है रखरखाव।