शास्त्रों में मनुष्यों के लिए तीन ऋण देव -ऋण, ऋषि-ऋण और पितृ ऋण बतलाए गए हैं। मृत पिता आदि के उद्देश्य से श्रद्धा पूर्वक जो प्रिय भोजन दिया जाता है, वह श्राद्ध कहलाता है। श्राद्ध करने से कुल मे वीर, निरोगी, शतायु एवं श्रेय प्राप्त करने वाली संततियां उत्पन्न होती हैं-

न तत्र वीरा जायन्ते निरोगी न शतायुष:।

न च श्रेयोSधिगत्छन्ति यत्र श्राद्धं विवर्जितम्।।

श्राद्ध ऐसे कराएंगे सम्पन्न

श्राद्ध के द्वारा पितृ ऋण का उतारना आवश्यक है क्योंकि जिन माता-पिता ने हमारी आयु, आरोग्य और सुख-सौभाग्य आदि की अभिवृद्धि के लिए अनेक यत्न या प्रयास किए उनके ऋण से मुक्त ना होने पर हमारा जन्म ग्रहण करना निरर्थक होता है। उनके ऋण उतारने में कोई ज्यादा खर्च हो, सो भी नहीं है; केवल वर्ष भर में उनकी मृत्यु तिथि को सर्वसुलभ जल, यव, कुश और पुष्प आदि से उनका श्राद्ध संपन्न करने और गो ग्रास देकर एक या  तीन, पांच आदि ब्राह्मणों को भोजन करा देने मात्र से ऋण उतर जाता है; अत: इस सरलता से साध्य होने वाले कार्य की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए।

इस तिथि को भी करा सकते हैं श्राद्ध

पितृपक्ष 2018: पितरों के लिए क्यों करते हैं श्राद्ध? जानें विधि और तिथियां

इसके लिए जिस मास की जिस तिथि को माता-पिता आदि की मृत्यु हुई हो, उस तिथि को श्राद्ध आदि करने के सिवाय आश्विन कृष्ण (महालय) पक्ष में भी उसी तिथि को श्राद्ध- तर्पपण- गो ग्रास और ब्राह्मण भोजन आदि करना कराना आवश्यक है; इससे पितृगण प्रसन्न होते हैं और हमारा सौभाग्य बढ़ता है।

विधवा भी कर सकती है पति का श्राद्ध

पुत्र को चाहिए कि वह माता-पिता की मरण तिथि को मध्याह्न काल में पुनः स्नान करके श्राद्ध आदि करें और ब्राह्मणों को भोजन कराके स्वयं भोजन करें। जिस स्त्री के कोई पुत्र ना हो वह स्वयं भी अपने पति का श्राद्ध उसकी मृत्यु तिथि को कर सकती है।

16 दिन पितरों का तर्पण

पितृपक्ष 2018: पितरों के लिए क्यों करते हैं श्राद्ध? जानें विधि और तिथियां

भाद्र पद शुक्ल पूर्णिमा से प्रारंभ करके आश्विन कृष्ण अमावस्या तक 16 दिन पितरों का तर्पण और विशेष तिथि को श्राद्ध अवश्य करना चाहिए। इस प्रकार करने से 'पितृव्रत' यथोचित रूप में पूर्ण होता है।

पितृपक्ष इस वर्ष 24/9/2018 से लेकर 9/10/2018 तक है।

तिथियां

महालयारम्भ( पितृपक्ष प्रारम्भ)

पूर्णिमा श्राद्ध- 24 सितम्बर

प्रतिपदा श्राद्ध-25 सितम्बर

द्वितीय श्राद्ध- 26 सितम्बर

तृतीया श्राद्ध-27 सितम्बर

चतुर्थी श्राद्ध-28 सितम्बर

पंचमी श्राद्ध-29 सितम्बर

षष्ठी श्राद्ध- 30 सितम्बर

सप्तमी श्राद्ध-1 अक्टूबर

अष्टमी श्राद्ध-2 अक्टूबर

नवमी श्राद्ध( मातृनवमी)- 3 अक्टूबर

दशमी श्राद्ध- 4 अक्टूबर

एकादशी श्राद्ध- 5 अक्टूबर

द्वादशी श्राद्ध, संन्यासी, यति, वैष्णव जनों का श्राद्ध, त्रयोदशी श्राद्ध, मघा श्राद्ध, गजच्छाया श्राद्ध( मघा एवं त्रयोदशी के योग मे)- 6 अक्टूबर

चतुर्दशी श्राद्ध- 7 अक्टूबर

अमावस्या श्राद्ध, अज्ञाततिथिपितृश्राद्ध, पितृविसर्जन महालयसमाप्ति- 8 अक्टूबर

— ज्योतिषाचार्य पं गणेश प्रसाद मिश्र, शोध छात्र, ज्योतिष विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय

पितृ पक्ष में इस बार गज छाया का विशेष संयोग, रहेगा उत्तम फलदायी

आस-पास हैं आपके पूर्वज अगर श्राद्ध पक्ष में हो रही हैं ये घटनाएं

 


Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk