कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Pitru Paksha 2023 : पितृ पक्ष 29 सितंबर से शुरू हो चुका है और 14 अक्टूबर तक चलेगा। पितृ पक्ष में पूर्वजों को यादकर उन्हें तपर्ण देने के साथ ही उनका श्राद्ध आदि किया जाता है। हिंदू धर्म का दावा है कि यह करने से पूर्वजों से आशीर्वाद मिलता है जिससे लोगों का अस्तित्व सुखी और समृद्ध होता है। यहां तक कि वास्तु भी शांत और समृद्ध अस्तित्व प्राप्त करने के लिए पूर्वजों को खुश रखने पर जोर देता है। यदि किसी परिवार में पितृ दोष है तो उसका जीवन कठिनाइयों से भरा होगा। हालांकि, आध्यात्मिकता के क्षेत्र में कुछ ऐसे संकेत हैं जो यह बताते हैं कि लोगों के पूर्वज उनसे खुश हैं।

शेर, तेंदुआ और सांप के सपने
यदि ये जानवर आपके सपने में आप पर हमला नहीं करते, काटते या आपका पीछा नहीं करते हैं, तो यह संकेत है कि आपके पूर्वज आपके साथ हैं और आपकी देखभाल या सुरक्षा कर रहे हैं।

तर्पण समारोह (श्राद्ध) पर बरसात
जब कोई श्राद्ध समारोह होता है और अनुष्ठान के दौरान बारिश होती है, तो अधिकांश संस्कृतियां इसे एक संकेत के रूप में व्याख्या करती हैं कि पूर्वज संतुष्ट हैं और आपको या आपके परिवार को आशीर्वाद भेज रहे हैं।

आर्थिक स्थिति में अचानक उछाल
गरुड़ पुराण के अनुसार, यदि पूर्वज प्रसन्न हों तो व्यक्ति को प्रचुर धन, स्थिर आर्थिक स्थिति और नौकरी में समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।

डिस्‍क्‍लेमर
इस स्‍टोरी में दी गई जानकारी/कंटेंट/संख्‍या की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। तमाम माध्यमों/ज्योतिषी/पंचांग/धर्मग्रंथों से लेकर ये जानकारियां यहां दी गई हैं। हमारा उद्देश्य केवल जरूरी सूचना देना है, उसका इस्‍तेमाल कैसे करना है, यह फैसला यूजर्स अपने विवेक से करें क्‍योंकि उसके उपयोग की पूरी जिम्‍मेदार यूजर्स पर ही रहेगी।