सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। गूगल में प्रोडक्ट मैनेजर त्रीचिया फू ने अपने एक बयान में कहा कि आप पिक्सल बड्स सेटिंग्स में जाकर बास को बढ़ा सकते हैं और यदि आप अपने ईयरबड्स को किसी दूसरे पिक्स बड्स के साथ शेयर करना चाहते हैं तो वाॅल्यूम से समझौता किए बिना ऐसा कर सकेंगे। पिक्सल बड्स सेटिंग्स में जाकर यूजर बास के असर को अडजस्ट कर सकते हैं। शेयरिंग डिटेक्शन के जरिए यूजर अपने दोस्त के साथ ईयरबड्स शेयर कर सकता है और वह दोस्त अपने ईयरबड्स की आवाज को कंट्रोल कर सकेगा।

इमर्जेंसी में खुद धीमा हो जाएगी आवाज

दोस्त के आवाज तेज या धीमा करने पर आपके ईयरबड्स की आवाज प्रभावित नहीं होगी। बड्स का खास ट्रांसलेशन फीचर में एक ट्रांसक्रिप्शन मोड होगा जो यूजर को ट्रांसलेशन सीधे उसके कानों तक पहुंचाएगा, इससे सामने वाले के साथ आपकी बातचीत आसान हो जाएगी। वर्तमान में फ्रेंच, जर्मन, इटेलियन और स्पैनिश का अंग्रेजी में अनुवाद मौजूद है। अटेंशन अलर्ट अभी नया एक्सपेरिमेंटल फीचर है। बच्चे के रोने की आवाज, कुत्ते भौंकने या किसी वाहन के इमर्जेंसी सायरन सुनते ही वह बड्स की आवाप अपने आप धीमा कर देगा।

कई रंगों में मौजूद हाेगा पिक्सल बड्स

पिक्सल बड्स अब फाइंड माइ डिवाइस को सपोर्ट करेगा। गूगल फाइंड माइ डिवाइस के जरिए बड्स की लास्ट लोकेशन मैप पर देखा जा सकेगा, जहां वह किसी एंड्रायड डिवाइस से कनेक्ट हुआ होगा। पिक्सल बड्स को गूगल असिस्टेंट के प्रयोग से भी बंद किया जा सकेगा। इसके साथ ही गूगल पिक्सल बड्स कई रंगों में मौजूद होगा। 'ओह सो ऑरेंज', 'क्वाइट मिंट' और 'ऑलमोस्ट ब्लैक' के रंगों में मौजूद है। पिक्सल बड्स गूगल स्टोर के जरिए खरीदा जा सकता है। अमेरिका में गूगल पिक्सल बड्स के एक जोड़ी की रिटेल कीमत 179 डाॅलर है।

Business News inextlive from Business News Desk