नई दिल्ली (एएनआई)। रामविलास पासवान के अचानक निधन के बाद केंद्र सरकार ने आज बड़ा फैसला लिया गया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को शुक्रवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले तक यह मंत्रालय रामविलास पासवान के ही पास था। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार पीयूष गोयल अपने मौजूदा विभागों के अलावा इस मंत्रालय का प्रभार भी संभालेंगे। पीयूष गोयल मंत्रिमंडल में रेल और वाणिज्य और उद्योग मंत्री हैं।
पासवान का 74 वर्ष की आयु में एम्स में निधन हो गया
एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का बृहस्पतिवार को 74 वर्ष की आयु में दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। पासवान की हाल ही में हार्ट सर्जरी हुई थी। इसकी जानकारी उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट करके दी थी। उनके निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित तमाम नेताओं ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है। वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, और कई दलों के नेताओं ने दिवंगत नेता को नई दिल्ली में उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी। इस दाैरान पीएम मोदी ने चिराग पासवान समेत परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया।

National News inextlive from India News Desk