नई दिल्ली (नई दिल्ली )। दिवाली व छठ के मौके पर रेलवे ने एक शानदार फैसला लिया है। उसने अपने यात्रियों को फेस्टिव सीजन पर तोहफा दिया है। इस माैके पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि रेलवे ने 15 ट्रेनों से फ्लैक्सी फेयर स्कीम पूरी तरह से हटा दी है। ये वहीं ट्रेने हैं जिनमें फ्लैक्सी फेयर की वजह से 50 फीसदी सीटें ही बुक होती थीं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सीजन ऑफ के दौरान कुल 32 ट्रेनों में फ्लैक्सी फेयर स्कीम लागू नहीं होगी। इन ट्रेनों में सामान्य दिनों में टिकट बुकिंग 50 से 75 फीसदी तक घट जाती है।

प्रीमियम ट्रेनों के किराये में मिलेगी ये छूट
रेलवे ने यह स्पष्ट किया है कि अभी भी 101 ट्रेनों में ये फ्लैक्सी फेयर स्कीम लागू लागू रहेगी। हालांकि रेलवे ने इन 101 ट्रेनों में फ्लैक्सी फेयर को बेस फेयर के अधिकतम 1.5 गुना से कम करते हुए 1.4 गुना करने का फैसला किया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 70 फीसदी भरी सीटों वाली प्रीमियम ट्रेनों के किराये में 20 फीसदी तक छूट और 70 से 80 फीसदी बुक सीटों वाली ट्रेनों के किराये में 10 फीसदी की छूट दी जाएगी। वहीं 80 फीसदी से ज्यादा भरी सीटों वाली प्रीमियम ट्रेनों के किराये में किसी तरह की कोई छूट नहीं मिलेगी।

एयरलाइन की तरह रेलवे भी दे रही तोहफा

रेल मंत्री पियूष गोयल का कहना है कि जब फेस्टिव सीजन में जब एयरलाइन भी कई सारी छूट दे रही हैं तो ऐसे में रेलवे भला कैसे पीछे रह सकता है। इसीलिए रेलवे ने वर्तमान फ्लैक्सी-फेयर ट्रेनों की सभी श्रेणियों के किराये में भारी छूट देने का फैसला लिया है। यह रेलवे और यात्रियों दोनों के लिए ही बेहतर होगा। बता दें कि रेलवे ने यह कदम जुलाई में आई कैग रिपोर्ट के बाद लिया है। कैग ने रिपोर्ट में कहा था कि सितंबर 2016 में लागू हुई फ्लैक्सी फेयर स्कीम के बाद से सीटें खाली रह जाती है। इसलिए इसमें बदलाव की जरूरत है।

खलीलाबाद-बहराइच के बीच नई रेल लाइन

स्पेशल से एक्स्ट्रा कोच तक सब फुल

National News inextlive from India News Desk