मुंबई (आईएएनएस)। इललीगल से डेब्यू करने वाले एक्टर पियूष मिश्रा ने कहा उन्हें अपने हिसाब से रोल चूज करने होते हैं जो उन्हें परफार्मर के तौर पर परफेक्शन के साथ शूट करने होते हैं और जरुरी है कि वो किरदार ऑडियंस पर एक इंप्रेशन छोड़े। उन्होंने कहा, 'मैं परफार्मर के तौर पर अपने किरदार को दिल से निभाने की कोशिश करता हूं ताकि वो ऑडियंस को पसंद आए। मुझे कुछ खास तरह के रोल पसंद हैं जो मैं ज्यादातक निभाना पसंद करूंगा क्योंकि वो मुझे बतौर परफार्मर चैलेंज करते हैं। मैंने अपने वेब डेब्यू इललीगल के साथ किया है। मेरा रोल इसें ऐसा है जैसा मैं निभाना पसंद करता हूं। पूरी टीम ने बहुत अच्छा परफार्म किया है। इसे ऑडियंस जरूर पसंद करेगी।'

इस शो में ये सभी किरदार होंगे खास

इसका निर्देशन सहीर रजा ने किया है। इस शो में नेहा शर्मा, अक्षय ओबेराॅय, सत्यादीप मिश्रा और कुब्रा सेठ ने बेहतरीन अभिनय किया है। अक्षय ने अपने वकील के रोल को लेकर कहा, 'ये पहली बार हुआ है जब मैंने ऑनस्क्रीन एक वकील का किरदार निभाया है। मैं इस काबिल था कि इस किरदार को बहुत खास बना सकूं। इसके लिए हमारी फेनटास्टिक टीम को धन्यवाद जिसमें विक्रम भट्ट, सहिर रजा और पियूष मिश्रा भी शामिल हैं।'

12 मई से वूट पर स्ट्रीम हो रहा

उन्होंने आगे कहा, 'नेहा ने भी ये बात शेयर की है कि इसकी शूटिंग का एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा। शूटिंग में सभी ने काफी फन किया और उसी वक्त शूट करने के लिए कई चैलेंजेस लिए। ये खुद के एटीट्यूड को जिंदा रखने और एक लाॅयर के वजूद को जिंदा रखने की कहानी है। ऑडियंस से इसे लेकर जो रिस्पाॅन्स मिल रहा है वो भी बेहतरीन है और मैं इसके लिए आभारी हूं।' विक्रम भट्ट इस प्रोजेक्ट से बतौर क्रीएटिव प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं। इस शो को रेशू नाथ ने लिखा है। ये शो वूट पर 12 मई से स्ट्रीम हो रहा है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk